गरमी में अगर आप बाहर की मटका कुल्फी खाने की बजाय घर पर बनाना चाहती हैं तो ये रेसिपी आपके काम आएगी.
सामग्री
1/2 कप दूध,
1/2 कप कंडैंस्ड मिल्क,
1/4 मिल्क पाउडर,
1/2 छोटा चम्मच इचाइजी पाउडर.
विधि
सारी सामग्री को मिला कर आंच पर उबलने रख दें. मिश्रण के गाढ़ा होने पर उसे आंच से उतार कर ठंडा होने दें. फिर इसे कुल्फी मोल्ड्स में भरें और रात भर फ्रिज में रखा रखें. सुबह कुल्फी को मोल्डस से अलग करने के लिए लकड़ी की सींक कुल्फी के बीच घुसाएं और फिर कुल्फी मोल्ड से निकाल कर ठंडीठंडी कुल्फी का मजा उठाएं.
ये भी पढ़ें- Summer Special: मीठे में बनाएं मूंग दाल का हलवा
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...
गृहशोभा से और