हर महिला का फिगर तथा कपड़े पहनने का अंदाज़ अलग होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि साइज में यह छोटी सी दिखने वाली चीज अगर सही फिटिंग कि नहीं हो तो कितनी नुकसानदायक हो सकती है. ब्रा केवल एक इनरवियर नहीं है बल्कि यह आपको समाज में कॉन्फिडेंटली स्टैंड होने में मदद करती है. 1 मिनट बिना ब्रा के इमेजिन करके देखें, तो ही मन में झिझक होगी. इसलिए महिलाओं के अपने ब्रेस्ट साइज से छोटी या बहुत ज्यादा बड़ी ब्रा पहनने से ना सिर्फ शरीर बेडॉल दिखता है बल्कि हेल्थ को भी बहुत नुकसान पहुंचता है.
1. प्रॉब्लम कैसी-कैसी
सर्वेक्षण बताता है कि 70 से 80 प्रतिशत महिलाएं गलत साइज की ब्रा पहनने के कारण गंभीर बीमारियों की चपेट में आ जाती हैं. क्योंकि गलत ब्रा पहनने से सिर्फ पीठ या गर्दन दर्द नहीं बल्कि ब्रेस्ट कैंसर, हार्टबर्न, पाचन संबंधी समस्या, स्किन रैशेज और सिर दर्द की समस्याएं भी हो जाती है.
ये भी पढ़ें- अच्छी हेल्थ के लिए जरूरी 20 आदतें
2. फीडिंग मदर
फीडिंग मदर अक्सर बच्चे को फीड करााने के चक्कर में छोटे साइज की ब्रा पहन लेती हैं. जो चेस्ट पर दबाव का कारण होती है और हेवी ब्रेस्ट के ग्रैविटी के कारण महिलाएं झुक जाती हैं. यह झुकाव रीढ़ की हड्डी पर दवाब बनाता है और पीठ में दर्द होने लगता है.
3. गर्दन में दर्द होना
कंधे और गर्दन मे दर्द होने का कारण है टाइट ब्रा और उसके स्टैप्स . इसलिए हमेशा अपने ब्रेस्ट के साइज के अनुसार ही ब्रा का चुनाव करें.
4. ब्लॉकिंग ऑफ लिम्फ नोड्स
टाइट ब्रा के कारण आपके लिंफेटिक वेसल्स पर दबाव पड़ता है यह साइज में बहुत पतली होती हैं इसकी वजह से लिम्फ वॉल्व्स और वेसेल्स ब्लॉक हो जाती हैं.