रेस्पिरेटरी इन्फेक्शन (Respiratory infection) श्वासनली में होने वाला संक्रमण है जो किसी भी व्यक्ति को हो सकता है. खास तौर पर यह बच्चों को प्रभावित करता है. सर्दी, जुकाम और नजले के रूप में यह बेहद ही गंभीर समस्या है जो नाक, गला और श्वसन मार्ग पर प्रभाव डालता है.
लक्षण
इसके सामान्य लक्षणों में खांसी, नाक का बहना, गले में जलन और खुजलाहट आम है. इसके अलावा चिड़चिड़ाहट, गले में खुजली, बंद नाक, खांसी, नाक बहना आदि इसके प्रमुख लक्षण हैं.
बच्चों में रेस्पिरेटरी इन्फेक्शन के कारण
श्वसन मार्ग के निचले हिस्से में रेस्पिरेटरी इन्फेक्शन का प्रमख कारण वायरल इफेक्ट है जो नाक और गले में दिखाई देता है. छोटे बच्चों में यह प्रभाव फेंफडों, श्वास नली और श्वसन मार्ग में दिखाई देता है. एसके अन्य कारण इस प्रकार है-
आसपास के वातावरण द्वारा
बच्चों में रेस्पिरेटरी इन्फेक्शन को बढ़ावा देने में विभिन्न प्रकार के जिवाणु अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. जिन बच्चों में बहती नाक जैसे लक्षण देखने को मिलते हैं यह रोग उन बच्चों को आसानी से अपने कब्जे में ले लेता है.
अगर कोई व्यक्ति खासी, जुकाम आदि से ग्रसित है तो जब वह खांसता या छींकता है तो यह वायरस द्वारा अन्य लोगों में भी फैल जाता है. यह बच्चों को जल्दी और आसानी से अपनी चपेट में ले लेता है.
साफ सफाई का ध्यान न रखना पर
साफ सफाई का उचित ध्यान न रखना भी इन्फेक्शन का एक प्रमुख कारण है. अगर बच्चा ज्यादा छोटा है तो उसके डायपर और कपड़ों पर खास ध्यान देना चाहिए. कई बार यूरिन आदि की ठीक तरह से सफाई न होने की वजह से भी यह परेशानी आती है.