हॉलीवुड के सुपर स्टार विल स्मिथ की इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है. इसकी वजह विल स्मिथ है, जिन्होंने OSCAR AWARD FUNCTION 2022 के दौरान कॉमेडियन और होस्ट क्रिस रॉक को जोरदार थप्पर मार देना, क्योंकि उन्होंने उनकी पत्नी जाडा पिंकेट स्मिथ, जो एलोपेसियाएरिएटा की शिकार है, उन्हें लेकर कुछ अभद्र मजाक किया, जिसे सुनते ही विल स्मिथ को गुस्सा आया और उन्होंने स्टेज पर क्रिस रॉक को थप्पड़ जड़ दिया. अपनी पत्नी के लिए इस तरह की एक्सेप्टेंस शायद विश्व में उन पुरुषों के लिए सीख है, जो एलोपेसिया के शिकार अपनी पत्नी या गर्लफ्रेंड को नहीं अपनाते, उन्हें आसानी से तलाक दे देते है या फिर उनसे कोई सम्बन्ध नहीं रखते. हमारे देश में एलोपेसिया के शिकार महिला या लड़की को चुड़ैल, डायन, अपशगुनी, आदि न जाने कितने शब्दों के प्रयोग किया जाता है, जिससे व्यक्ति मानसिक रूप से पीड़ित होकर आत्महत्या तक कर लेते है.
महसूस करती हूं गर्व
इस बारें में एलोपेसिया के शिकार केतकी जानी कहती है कि मैं विल स्मिथ की पत्नी के प्रति उनके पति की इस एक्सेप्टेंस को देखकर बहुत खुश हूं और ऑस्कर अवार्ड में एलोपेसिया या गंजेपन को लेकर मजाक करने की जो गलती क्रिस क्रॉस ने किया है, उसका उन्हें सही जवाब मिल गया है और इसकी गूंज पूरे विश्व में रहनी चाहिए कि कोई भी व्यक्ति एलोपेसिया के शिकार को पब्लिक प्लेटफार्म पर भला-बुरा कहने की जुर्रत न करें. मुझे जब से एलोपेसिया हुआ है, मेरे पति मुझसे दूर रहने लगे है.मैंने कई बार आत्महत्या की कोशिश की थी, पर मेरे बच्चों की वजह से मैंने ऐसा नहीं किया, गर्व के साथ आगे आई और कई ब्यूटी अवार्ड जीती. मेरी दशा ऐसी हुई थी कि लोग मुझे किसी शादी ब्याह में जाने नहीं देते थे, मेरा चेहरा अगर सुबह उठकर कोई देख लें तो उसका पूरा दिन ख़राब हो जायेगा, इसलिए मुझे ऑफिस टाइम में घर पर रहना या फिर सुबह जल्दी उठकर ऑफिस जाना पड़ता था. कुछ लोगों ने मुझे इतना तक कहा है कि तुम कितनी बदनसीब हो, पति के होते हुए भी बाल चले गए. अभी मैं अपने बच्चों के साथ रहती हूं. पति ने पहले मुझे विग पहनने की सलाह दी थी, पर मुझे वह ठीक नहीं लगा, क्योंकि उससे गर्मी अधिक लगती है और मैं बिना हेयर के अपनी जिंदगी से खुश हूं. शुरुआत में खुद को आईने में देखना बहुत मुश्किल था, क्योंकि मेरे बाल पहले लम्बे थे, लेकिन अब पूरी तरह से झड चुके है.