महंगे व साज सज्जा से युक्त कपड़े लेने हम सभी को ही बहुत पसंद होते हैं परंतु इन कपड़ों के साथ जुड़ जाती हैं हमारी बहुत सी जिम्मेदारियां भी. जिन में से मुख्य होती है कि इनकी देखभाल. यदि आप हैवी कपड़े लेते हैं तो उन्हें ड्राई क्लीन भी हर बार करवाना पड़ता है. ड्राई क्लीन करवाने के झंझ्ट से हम बहुत परेशान रहते हैं. हम सोचते हैं कि क्यों न हम स्वयं ही अपने कपड़ों को ड्राई क्लीन कर लें और वह भी बिना किसी झंझट के आसानी से, घर पर ही. तो अब यह भी संभव है. यदि आप अपने कपड़ों को घर पर ही आसानी से ड्राई क्लीन करना चाहते हैं तो निम्न स्टेप्स का पालन करें.
हाथ से धोते समय
सबसे पहले आप को कपड़ों पर लगा लेबल पढ़ना होता है. यदि उस पर ड्राई क्लीन ओनली लिखा होता है तो आप को उसे ड्राई क्लीन करवाने के लिए भेज देना चाहिए. परन्तु यदि उस पर ड्राई क्लीन लिखा है तो आप उसे घर पर भी ड्राई क्लीन कर सकते हैं.
सबसे पहले किसी ऐसे हिस्से पर टेस्ट करें जो लोगों को ज्यादा दिखता न हो. यदि वह ड्राई क्लीन के बाद रंग नहीं बदलता है व वैसा ही रहता है या खराब नहीं होता है तो आप फिर बाद में पूरे कपड़े को ड्राई क्लीन कर सकते हैं.
ठंडा पानी व एक माइल्ड डिटर्जेंट का प्रयोग करके ही ड्राई क्लीनिंग करें. कपड़े को आराम आराम से मसलें. उसे जोर से या कठिन रूप से न रगड़ें. उसे कठिनाई से न निचोड़े.