शादी की शौपिंग लिस्ट में लहंगे के बाद दूसरा नंबर ब्राइडल ज्वैलरी का ही होता है और जब इंडियन ब्राइडल लुक की बात आती है, तो उस में ज्वैलरी की अलग ही शान होती है. वैसे मार्केट गहनों से भरा पड़ी है, लेकिन सही ज्वैलरी से ही परफैक्ट ब्राइडल लुक मिलता है. इसलिए गहनों की खरीदारी करने के लिए बाजार की दूरी मापने व शोरूमों के चक्कर लगाने से पहले गहनों की विभिन्न डिजाइनों और पैटर्न के बारे में जरूर जान लें. ज्वैलरी फैशन के इन बदलते ट्रैंड्स पर भी रखें नजर:
ट्रैडिशनल लुक देगा रानी हार
अगर आप अपनी शादी में ट्रैडिशनल लुक चाहती हैं, तो रानी हार आप के लिए एकदम सही विकल्प है. यह एक हार आप के लुक को रौयल और ऐलिगैंट बनाता है. जैसा कि इस के नाम से ही प्रतीत होता है कि रानी हार. यह काफी बड़ा और भव्य होता है. इस में मोतियों की लडि़यों के बीच में सोने के टुकड़ों में डिजाइन बनी होती है. इसे पहन आप स्टनिंग दिखेंगी.
जब बौलीवुड एक्ट्रेसेस ने पहना ड्रेस के साथ स्नीकर्स, देखें फोटोज…,
सदाबहार है कुंदन सैट
कुंदन सदाबहार है और यह एक ऐसा ज्वैलरी ट्रैंड है जो कभी फैशन से बाहर नहीं होता है. आज भी इस ज्वैलरी का क्रेज कम नहीं हुआ है. ब्राइड का लुक ज्वैलरी के बिना अधूरा है और कुंदन ज्वैलरी इस लुक को पूरा करती है. हाल ही में अंबानी परिवार की शादियों में कुंदन ज्वैलरी का जलवा देखने को मिला.
आजकल ट्रैंड में है लेयरिंग नैकलैस
वैंडिंग ज्वैलरी में लेयरिंग नैकलैस की बात करें तो यह आजकल ट्रैंड में है. अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा शादी के लाल जोड़े के साथ लेयरिंग नैकलैस पहन बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीं अगर आप ने ईशा अंबानी को लेयरिंग नैकलैस में देखा होगा तो उन पर भी यह खूब फब रहा था. यह ज्वैलरी यकीनन आप को एकदम अलग लुक देगी.