मौनसून ने दस्तक दी नहीं कि घरघर में छिपे छाते बाहर निकलने लगते हैं. लाल, गुलाबी, नीले, पीले छाते रिमझिम में तितली के पंखों जैसे सुंदर नजर आने लगते हैं. बरसात का मौसम नौजवान लड़केलड़कियों का जितना पसंदीदा होता है उतनी ही इस मौसम में लड़कियां अपनी सुंदरता की बाबत चिंतित भी होती हैं कि कहीं संवारे गए बाल बिगड़ न जाएं, मेकअप खराब न हो जाए. इन समस्याओं से बचने के लिए उन के पास एक ही विकल्प होता है और वह है छाता. मगर आजकल की युवा पीढ़ी छातों को सिर्फ वर्षा से खुद को बचाने के साधन के रूप में नहीं देखती है. आजकल के फैशनप्रिय लड़केलड़कियां अलगअलग टाइप और डिजाइन के छातों को फैशन के रूप में लेने लगे हैं. अब आप कहेंगे भला छातों में कैसा फैशन? खोलो और बरसात से खुद को बचाओ. पर आप जानते नहीं हैं कि आजकल की लड़कियां कुछ ज्यादा ही फैशनेबल हैं इसीलिए तो आज मार्केट में फैशनेबल छातों की भरमार है:

सिंपल प्लेन कलर्ड छाता: अपनी ड्रैस से मैचिंग या फिर कंट्रास्ट छाते में आप का लुक और भी कमाल का लगेगा.

यू हैंडल वाला लंबी डंडी का छाता: यह छाता बरसात में सुंदर तो नजर आता ही है, पर बरसात न होने पर भी अगर आप खड़ी या चल रही हों तो कंधे पर पर्स, एक हाथ में थैलियां और दूसरे में यू हैंडल वाला लंबा छाता ले कर चलना आप के व्यक्तित्व को और भी निखार देगा.

लेस वाला छाता: घेरदार या चुन्नट वाली फ्रौक या स्कर्ट के साथ रंगबिरंगा या प्रिंटेड और किनारों पर लेस लगा छाता लेने पर अलग ही कौंबिनेशन नजर आएगा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...