जींस श्रग को किसी भी तरह के ड्रेस के साथ पहना जा सकता है. यह दिखने में बहुत स्टाइलिश और आकर्षक होता है साथ ही सर्दियों में हल्की ठंड से बचने के लिए यह आपकी मदद भी करता है. इसके खूबसूरत कलर आपके आउटफिट को बिलकुल नया लुक देते हैं.

श्रग के डिजाइन

1. जींस श्रग की डिजाइन कुछ इस प्रकार की होती है कि, वे सीने के नीचे हिस्से पर बटन या जिप से जुड़े रहते हैं और ऊपरी हिस्सा खुला हुआ सा होता है, यह आपको माडर्न लुक देता है. कुछ डिजाइनर श्रग्स केवल आस्तीन तक ही होती है जो पीठ के हिस्से को कवर करती है. यह देखने में स्वेटर की तरह लगता है.

2. श्रग्स की श्रृंखला में डेनिम के श्रग अपने आप में बेहद खास है, जिसे स्पेगेटी स्ट्रेप टाप के साथ पहना जा सकता है.

ये भी पढ़ें- अब वेडिंग में भी पहनें फैशनेबल ज्वैलरी

3. शार्ट जींस के श्रग इस बार की सर्दियों के दौरान फिर से फैशन में हैं और बहुत ट्रैंडी होने की वजह से प्रचलित भी हो रहे हैं इसे युवतियों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...