क्याआप मात्र 5 हजार में बड़ी पार्टी के लिए स्वयं को तैयार कर सकती हैं? यदि आप का जवाब हां है तो मतलब आप क्रिएटिव हैं ध्यान रहे, फैशन का मतलब यह नहीं होता कि आप ने अपनी ड्रैस कितनी महंगी तैयार की है. सही माने में डिजाइनिंग का मतलब यही होता है कि अपनी क्रिएटिविटी से आप ने कम लागत में कितनी आकर्षक ड्रैस तैयार की है.

इसलिए बुटीक बिजनैस में आने से पहले स्वयं पर यह टैस्ट कर के देखें. जैसे अपनी पुरानी साड़ी का डिजाइनर सूट बनाएं. अकसर महिलाएं अपनी महंगी ब्राइडल ड्रैस को सारी जिंदगी ऐसे ही पड़े रहने देती हैं, जबकि अपनी क्रिएटिविटी से उस की आकर्षक ड्रैस बनाई जा सकती है. इस के साथसाथ बिजनैस शुरू करने से पहले कुछ जरूरी बातें भी जान लें:

1. मूलभूत जरूरतें:

बुटीक की शुरुआत करने से पहले कुछ महत्त्वपूर्ण जरूरतों को पूरा करना आवश्यक होता है. इन में से एक है बुटीक खोलने की जगह. शुरुआत में यह छोटी सी जगह से भी शुरू किया जा सकता है. पार्लर के साथ, घर के कमरे या गैरेज में. छोटी दुकान किराए पर ले कर भी शुरू किया जा सकता है.

बुटीक में टेलर मास्टर का चुनाव सोचसमझ कर करना चाहिए. उस से सिलाई मास्टर हो या फिर कढ़ाई वाला सुनिश्चित कर लें कि उसे खाके बनाने आने चाहिए यदि वे खाके बनाने नहीं जानते होंगे तो आप को इस के लिए अलग से कोई मास्टर रखना पड़ेगा और आप की लागत बढ़ जाएगी.

बुटीक में अच्छी कंपनी की सिलाई व ओवरलौक मशीनें रखें. अगर टेलर मास्टर के पास सही सिलाई मशीन खरीदने के लिए पैसे नहीं हैं तो खुद खरीद कर दें. इसी तरह बढि़या टेप, सीजर्स, ट्रेसिंग व्हील, नीडल्स, पैटर्न मेकिंग टूल्स, कटिंग पैड, कटिंग टेबल, प्रौपर लाइटिंग का इंतजाम रखें ताकि टेलर मास्टर टिक कर काम करे.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...