क्रेडिट कार्ड पर मिलेने वाले रिवॉर्ड प्वाइंट्स बचत का एक अच्छा जरिया है. लेकिन रिवॉर्ड प्वाइंट के चक्कर में लोग प्वाइंट्स से ज्यादा खर्च कर देते हैं. खरीदारी के समय कभी भी रिवॉर्ड के जाल में नहीं फंसना चाहिए. कई बार ऐसा भी होता है कि प्वाइंट्स के लिए लोग बेफिजुल खर्चे भी करने लग जाते हैं जो कि उनकी जेब पर असर डालता है. जानिए ऐसी 7 स्थितियां जहां क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड आपको महंगा पड़ सकता है.
रिवॉर्ड को रिडीम कराने से पहले कंपनी की पॉलिसी पढ़ें
किसी भी कार्ड के रिवॉर्ड प्वाइंट कंपनी की पॉलिसी के तहत किए जाते हैं. पॉलिसी में बताया हुआ होता है कि इन प्वाइंट्स को निश्चित आउटलेट्स, ब्रैंड्स या कैश बैक के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. ऐसे रिवॉर्ड प्वाइंट के इकट्टठा होते ही लोग उसे रिडीम करके शॉपिंग पर चले जाते हैं, जबकि शॉपिंग की जरूरत नहीं होती. ऐसा करने से महीने के बजट पर असर पड़ता है.
रिवॉर्ड्स के पीछे न भागे
कई बार दोस्त और रिश्तेदार अमेजिंग क्रेडिट कार्ड से जुड़ी अपनी कहानियां सुनाते हैं. एक साथ कई सारे अमेजिंग क्रेडिट कार्ड रखने से आपके सिबिल स्कोर पर नकारात्मक असर डालता है. क्रेडिट यूटिलाइजेशन और समय अनुसार भुगतान करना ऐसा काम है जिसमें एक अच्छे ट्रैकिंग सिस्टम की जरूरत होती है. ट्रैकिंग सिस्टम अच्छा न होने पर आप भुगतान करना भूल सकते हैं. इस तरह आपकी जेब और सिबिल स्कोर प्रभावित होते हैं.
अपने सिबिल स्कोर का रखे ध्यान
रिवॉर्ड क्रेडिट कार्ड पर ऊंची ब्याज दरें होती हैं. ऐसे में रिडीम करने पर आपको ज्यादा खर्च करना पड़ता है. यदि रिपेमेंट करने से चूक गए तो आपको कई ज्यादा ब्याज दर पर भुगतान करना पड़ सकता है. भुगतान से चूंकने की स्थिति में सिबिल स्कोर बिगड़ जाता है.