शौपिंग करने या फिर छोटे-मोटे भुगतान के लिए अधिकांश लोग क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं. देश में नोटबंदी के बाद क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल में तेजी देखने को मिली है. क्रेडिट कार्ड जहां एक ओर जरूरत के वक्त हमारी आर्थिक मदद करता है वहीं इसके इस्तेमाल के दौरान भी यूजर्स को सावधानियां बरतनी होती हैं. सावधानी से इसका इस्तेमाल न करने की सूरत में आप पर कर्ज का बोझ बढ़ता चला जाता है. इसलिए अगर आप कर्ज के दलदल में नहीं फंसना चाहते तो आपको क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से जुड़ी इन तीन आदतों को अपनाना चाहिए.

क्रेडिट कार्ड का संतुलित इस्तेमाल  करने की आदत डालें: अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो कोशिश करें कि आप उसका संतुलित इस्तेमाल करें. हर खर्चे के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने से आपको बचना चाहिए. हर खर्चे के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने की आदत आपके खर्चों को बजट से बाहर ले जाती है, या यूं कहें कि आप पर कर्ज का बोझ और बढ़ता चला जाता है. लिमिट से ज्यादा खर्च करने पर आपका क्रेडिट स्कोर भी घट जाता है. आदर्श रूप से आपको अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट का 20 फीसद से 30 फीसद से ज्यादा खर्च नहीं करना चाहिए. सुनिश्चित करें कि आप क्रेडिट कार्ड बैलेंस को पूरा चुकता कर लें. ऐसा न करने की स्थिति में यह पूरी राशि अगली स्टेटमेंट में जुड़ जाती है.

नकदी निकासी की आदत से बचें: क्रेडिट कार्ड एटीएम से कैश निकालने की सुविधा भी देता है लेकिन आपको ऐसा करने से बचना चाहिए. सभी क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन के लिए ब्याज मुक्त अवधि होती है, लेकिन इस तरह की निकासी के लिए तुरंत ब्याज दर लगाई जाती है. इस सुविधा का इस्तेमाल केवल आपात स्थिति में ही करना चाहिए. साथ ही भारी भरकम ब्याज दरों से बचने के लिए कोशिश करें कि इसका भुगतान आप जल्द से जल्द कर दें.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...