सेल का नाम सुनते ही शौपिंग के शौकीन लोग झट खरीददारी के लिए निकल पड़ते हैं. हो भी क्यों न सेल में बड़े ब्रैंड का सामान आपको आधे या उससे भी कम दाम पर मिल जाता है. लेकिन कभी-कभी ये सस्ते का चक्कर आपको काफी मंहगा साबित हुआ होगा.
दरअसल सेल में शौपिंग करना हर किसी के बस की बात नहीं होती. यहां आपको समझदारी के साथ साथ सामान की जानकारी होना भी जरुरी होता है. कुछ आसान सा टिप्स अपनाकर आप सेल से भी स्मार्ट शौपिंग कर सकते हैं.
सेल में शौपिंग के टिप्स
- जाने से पहले ये जानकारी लें कि सेल किसी त्योहार की वजह से लगा है या स्टौक क्लियरेंस है. अमूमन स्टौक क्लियरेंस वाले सेल में सामान या तो काफी पुराने होते हैं या फिर छंटे हुए. यहां से कपड़े या जूते चप्पल आदि लेने से बचें .
- शौपिंग में जाने से पहले जरुरी सामान की लिस्ट बना लें. ऐसे में आप सस्ते के मोह में फंस कर गैर-जरुरी सामान लेने से बच सकती हैं.
- Buy One Get One वाले सामान के चक्कर में कुछ भी उठाने के बदले अपनी शौपिंग में दोस्तों को साझेदार बना लेना समझदारी होगी.
- कपड़े, जूते चप्पल या लेदर, रेक्सिन का अन्य सामान लेते हुए उसकी निर्माण तिथि देखना ना भूलें, ज्यादा पुराना हो तो न लें.
- ब्रांड की परख करके सामान खरीदें. कई बार सेल में फर्जी टैग वाला सामान भी पाया जाता है. ऐसे में आप लुट भी सकती हैं.
- कोशिश करें की सेल के शुरुआती दिनों में ही खरीददारी कर लें, क्योंकि यहां बहुत जल्दी सामान छंट जाते हैं, ऐसे में आपके पास विकल्प की कमी हो सकती है.
- इन बातों का ध्यान रखकर आप सेल का पूरा फायदा उठा सकती हैं. तो इस त्यौहार के सीजन में जमकर सेल का लुत्फ उठाएं और हमेशा काम आने वाले बैग, सैंडल, ज्वेलरी, वौच और घर के अन्य डेकोरेटिव सामान आदि सस्ते में लेकर अपने पास शानदार कलेक्शन बना लें.
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...
गृहशोभा से और