इंटरनेट बैंकिंग काफी तेजी से बिल का पेमेंट करने या पैसे ट्रांसफर करने का सुविधाजनक जरिया बन गया है. इससे बैंक जाकर लंबी लाइन में खड़े होने से भी लोग बच जाते हैं और सारा काम घर बैठे सिर्फ कुछ क्लिक के जरिए बड़ी आसानी से हो जाता है. हालांकि, Internet Banking का इस्तेमाल करते समय खास सावधानी बरतने की जरूरत है. नहीं तो, धोखाधड़ी के शिकार हो सकते हैं. आइए, आज Internet Banking को सुरक्षित करने के ऐसे ही कुछ तरीकों की चर्चा करते हैं.
नियमित तौर पर बदलें अपना पासवर्ड
- समय-समय पर अपने Internet Banking का पासवर्ड बदलते रहें.
- अपने पासवर्ड को हर बार गोपनीय रखें और उसे किसी के साथ शेयर ना करें.
- अगर आप कई बैंक अकाउंट के नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं तो अपने सभी पासवर्ड को कभी भी एक जगह ऑनलाइन सुरक्षित न रखें.
- इन पासवर्ड्स को कहीं किसी डायरी में सुरक्षित रखना ज्यादा अच्छा रहेगा.
पब्लिक कंप्यूटर पर Internet Banking का इस्तेमाल न करें
- जहां तक संभव हो तो साइबर कैफे या लाइब्रेरी जैसी जगहों के कंप्यूटर पर Internet Banking करने से बचें.
- ऐसी जगहें भीड़भाड़ वाली होती हैं और एक कंप्यूटर कई लोगों द्वारा इस्तेमाल भी किया जाता है.
- ऐसे में दूसरों के द्वारा आपके पासवर्ड के देखने और चोरी किए जाने का जोखिम बढ़ जाता है.
- अगर ज्यादा जरूरत है तो ऐसे कंप्यूटर से ब्राउजिंग हिस्ट्री और टेंपरेरी फाइल डिलीट करना कभी न भूलें.
- इसके अलावा लॉगइन करते समय किसी भी ब्राउज़र में ‘रिमेंबर आईडी एंड पासवर्ड’ के ऑप्शन पर क्लिक न करें.