क्‍या आपकी उम्र 20 साल है? सामान्‍य तौर पर इस उम्र में आप लाइफ इंश्‍योरेंस की अहमियत को नहीं समझती. जीवन बीमा उन आपात परिस्थितियों में काम आता है जब हमारे सामने बस एक प्रश्‍न रह जाता है कि अब क्‍या करें? लेकिन कुछ लोग सोचते हैं कि बीमा सिर्फ घर और वाहन की बीमा आवश्‍यकता होती है. जब आप छोटी उम्र में होती हैं तो बीमा का संभावित लाभ उतना बड़ा हो सकता है कि जितना आप सोच भी नहीं सकती हैं.

जब आप युवा अवस्‍था यानि कि 20 से 22 की उम्र में ही एलआईसी लेती हैं, तो आपको कई फायदे मिलते हैं यहां पर आपको हम उन फायदों के बारे में बताएंगे :

लोन पॉलिसी

यंग ऐज में लाइफ इंश्‍योरेंस की पॉलिसी लेने पर आपको पढ़ाई, निजी जीवन और परिवार के अन्‍य सदस्‍यों को कई रुप से सहायता प्रदान होती है. पॉलिसी ऋण के रूप में, आप अपने बीमा खाते से नकदी मूल्य के एक निश्चित राशि का एक हिस्सा प्राप्त कर सकती हैं. यह आपकी शादी, अपने बच्चों की स्कूली शिक्षा या अपने स्वयं के छात्र ऋण का भुगतान करने के लिए उपयोगी हो सकता है. इसका लाभ उठाने से पहले विशेषज्ञ की राय अवश्‍य लें.

मिलती है सस्‍ती पॉलिसी

जब आप युवा अवस्‍था में लाइफ इंश्‍योरेंस पॉलिसी लेती हैं, तो इन पॉलसियों को खरीदना थोड़ा सस्‍ता पड़ जाता है. अगर आप किसी पर अपने खर्च के लिए निर्भर हैं तब तो यह पॉलिसी आपके लिए और भी ज्‍यादा जरुरी हैं. जब आप अकेले होती हैं, तो कवरेज की लागत बहुत कम होती है यहां तक ​​कि अगर आप अकेली हैं, तो भी घर में ऐसे कई लोग हैं जो कि आप पर आश्रित हैं. इसलिए यह सुनिश्चित करें कि आप उनका सही से ध्‍यान रख रही हैं या नहीं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...