मौनसून का मौसम भले मन को भाता हो, लेकिन इस के खत्म होते ही घर को दोबारा पेंट करवाने की जरूरत होती है. घर को पेंट कराना जरूरी हो जाता है ताकि अपने आशियाने को बिल्कुल नया और आकर्षक रूप दिया जा सके. घर को पेंट करवाना सब से मुख्य काम होता है. उसे पेंट करवाने के लिए अपनी पसंद के रंग ही काफी नहीं होते, बल्कि उन में विभिन्न रंगों का कैसे समायोजन किया जाए यह भी जरूरी है ताकि घर की सुंदरता और निखर जाए. आइए, जानते हैं पेंट कैसा हो और विभिन्न रंगों के कंट्रास्ट का कैसे प्रयोग किया जाए:
कलर का हो बैलेंस
पेंट कई तरह के होते हैं. लेकिन सब से जरूरी बात यह होती है कि कमरों के लिए रंग कैसा प्रयोग करना चाहिए और उस की क्वालिटी कैसी होनी चाहिए. हालांकि कमरों में किस कलर का पेंट करवाना है यह व्यक्तिगत पसंद होती है, फिर भी डिजाइनर्स की राय यही रहती है कि अगर आप अपनी पसंद का कोई कलर घर में करवाना चाहते हैं, तो उसे खासतौर से किस जगह पर कराना है और किस तरीके से कराना है, इस बात पर ध्यान देना जरूरी होता है.
अगर आप ने किसी ब्राइट कलर का प्रयोग किया है तो उसे मिनीमाइज करने के लिए उस में कंट्रास्ट का प्रयोग करना चाहिए. ऐसा इसलिए ताकि वह ओवरडन न हो, क्योंकि पेंट से अगर किसी जगह की इंपौर्टैंस बढ़ सकती है तो कम भी हो सकती है. डार्क कलर से हो सकता है कमरे का पूरा लुक छोटा लगने लगे या फिर कमरे में इतना लाइट कलर करवा दिया कि वह एकदम प्लेन लगने लगे. उसे किस तरीके से कलर करना है इस के लिए यह सुझाव है कि अगर आप डार्क और लाइट कलर का प्रयोग करते हैं, तो उस का अनुपात 30-70 का रहना चाहिए. अगर आप ने खास किसी एक कलर को चुना है, तो सुझाव है कि सारी दीवारें एक कलर की ही न करवाएं. अगर आप ने व्हाइट कलर करवाया है, तो उस की अलग बात है.