घर का वातावरण शुद्ध रखने के लिए लोग घर के अंदर भी गार्डन बना रहे हैं. इनडोर प्लांटस से घर का वातावरण शुद्ध रहेगा और बेकार पड़ी खाली जगह का इस्तेमाल हो जाएगा. घर के अंदर गार्डन बनाने के लिए जगह भी खास होनी चाहिए. अगर इस गार्डन को सीढियों के नीचे पड़ी खाली जगह पर बनाया जाए तो ना तो घर में चलने-फिरने में कोई दिक्कत होगी ना ही गार्डन को कोई नुकसान पहुंचेगा.
सीढ़ियों के नीचे बनाए गए इस गार्डन को पेबल गार्डन (Pebble Garden) भी कहा जाता है और इसमें मिट्टी का नहीं बल्कि छोटे-छोटे पत्थरों का इस्तेमाल किया जाता है. मार्केट में यह अलग-अलग आकार, रंगों और क्वालिटी में मिल जाते हैं. यह गार्डन और फिश टैंक के लिए अलग-अलग क्वालिटी में मिलते हैं. इसकी मदद से पौधे उगाएं जाते हैं और इनसे ही पौधों को पोषण मिलता है.
आप अपनी पसंद के हिसाब से पौधों का चुनाव कर सकती हैं लेकिन इस बात का ध्यान रखें की यह छोटे हों, बड़े आकार को पौधे घर के अंदर उगाने मुश्किल हो जाएंगे.
पेबल गार्डन बनाने से पहले रखें इन बातों का ध्यान.
- सबसे पहले इस बात को जांच लें कि सीढियों के नीचे कितनी जगह पर गार्डन बनाना है. इस जगह को कवर करके अच्छे से साफ कर लें.
- इस जगह के किनारों पर बाउंड्री बना लें. जिसे लकड़ी, मार्बल या फिर कांच से कवर कर सकती हैं. इससे गार्डन देखने में भी बहुत खूबसूरत लगेगा.
- इसके बाद जरूरत के हिसाब से पेबल को बिछाएं. इस बात का ध्यान रखें कि ये 4-5 इंच मोटी परत में बिछाएं.