घर को खूबसूरत ढंग से सजाने का अरमान किसका नहीं होता है. आप अपने आशियाने को सजाने के लिए क्या कुछ नहीं करती? कभी-कभी पानी की तरह पैसे बहाने के बावजूद आपको मनचाहा इंटीरियर नहीं मिलता. क्या आप जानती हैं कि घड़ी सिर्फ समय देखने के काम नहीं आती. इससे आप अपने घर को भी अलग ढंग से सजा सकती हैं. अगर आप भी अपने घर को नया लुक देना चाहती हैं तो इसमें वॉल क्लॉक्स आपकी मदद कर सकते हैं.

यदि आप घर की दीवारों को स्पेशल लुक देना चाहते हैं तो वॉल क्लॉक्स जरूर आजमाएं-

* विंटेज क्लॉक्स इस मामले में सबसे अच्छा विकल्प हैं. यह किसी भी डेकोर थीम के साथ फिट रहती हैं. साथ ही इन्हें किसी भी रंग की दीवारों के साथ मैच किया जा सकता है.

* क्लॉक के आकार का खास ध्यान रखें. यदि पूरी दीवार खाली है तो जितनी बड़ी संभव हो, उतनी बड़ी क्लॉक लें. याद रहे क्लॉक का कलर दीवार के कलर से मैच करता हो.

* वॉल क्लॉक्स के डिजाइन में इन दिनों काफी प्रयोग हो रहे हैं. जैसे एक ही क्लॉक को दो या तीन हिस्सों में आसपास लगाया जा सकता है.

* थ्री डी वॉल पेपर्स की सहायता से भी वॉल क्लॉक्स के बैकग्राउंड को निखारा जा सकता है.

* क्रॉकरी या फिर दूसरी चीजों की मदद से आप क्लॉक का फ्रेम खुद ही तैयार कर सकते हैं. इससे आपकी क्रिएटिविटी भी बढ़ेगी.

VIDEO : अगर प्रमोशन देने के लिए बौस करे "सैक्स" की मांग तो…

ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...