बाथरूम में आप कितना वक्त बिताती हैं? अगर आपको जल्दबाजी है, तो ज्यादा से ज्यादा 10 मिनट. कुछ लोग तो 2-3 मिनट में नहाकर निकल जाते हैं, वहीं कुछ लोग अपनी फुल बॉडी ग्रूमिंग के लिए बाथरूम में घंटों बिताते हैं. पर इस बात से बहुत से लोग सहमत होंगे कि ज्यादा से ज्यादा शांति और सुकून का वक्त भी हम बाथरूम में ही बिताते हैं, क्योंकि जब हम बाथरूम में होते हैं तब हमें कोई डिस्टर्ब नहीं करता, जब तक कोई इमरजेंसी न हो. और ऐसे में हमारे दिमाग में कई तरह के आइडिया भी आते हैं.
बदलते वक्त के साथ लिविंग रूम और डाइनिंग स्पेस का इंटीरियर तो बदला ही है, पर इसके साथ ही किचन और बाथरूम में भी नए तरह के प्रयोग किए जाने लगे हैं. अपने नोर्मल से बाथरूप को लग्जरी टच देकेर आप रोयाल लुक दे सकती हैं. जरूरत है तो बस जरा सी थींकिंग की और ऐक्ससरीज की. खूबसूरत दीवारों और बड़े से बाथटब के अलावा भी ऐसी कई चीजें हैं जिससे आपका बाथरूम शाही बाथरूम लगेगा.
दीवारों में भरे नए रंग
सबसे पहले दीवारों को शाही रंगों से रंगें. आप दीवारों पर अपने आइडिया के अनुसार जो एक्सपेरीमेंट करना चाहे कर सकती हैं. बाथरूम को लग्जरी टच देने के लिए आप इसमें कैंडल्स और इंडोर प्लांट्स भी लगा सकती हैं. ध्यान रखें की ज्यादा तड़क-भड़क न हो. बाथरूम में अपने आइडिया लगाएं पर हिसाब से लगाएं.
एक्सेसरीज
एक्सेसरी अलग ही तरह बाथरूम की रंगत जिस तरह निखारते हैं. अपनी स्पेस और पसंद के मुताबिक आप ग्लास, लेदर या फिर फाइबर बेस्ड मेटीरयिल के एक्सेसरीज को बाथरूम में सजा सकती हैं.