मच्छर के काटने से चिकनगुनिया,  मलेरिया,  डेंगू, और जीका वायरस जैसी जानलेवा बीमारियां होने का खतरा बना रहता हैं. मच्छर न सिर्फ रात को आपकी नींद खराब करते हैं बल्कि दिन में भी आपकी सेहत के दुश्मन बने रहते हैं. इनसे बचने के लिए आज हम आपको चार प्राकृतिक उपाय बताने जा रहे है, जिसे आजमा कर आप मच्छर को भगा सकती हैं.

-  अगर आप तुलसी के पौधे को कमरे की खिड़की के पास रख देगीं तो वहां से मच्छर भाग जाएंगे. तुलसी न सिर्फ मच्छरों को भगाती है बल्कि उन्हें अंदर आने से भी रोकती है. इसके अलावा मच्छर को भगाने के लिए आप नींबू और गेंदे का पौधा भी लगा सकती हैं.

-  जिस तरह सेहत के लिए नीम के अपार फायदे हैं उसी तरह इससे मच्छरों को भी भगाया जा सकता है. इसके लिए नीम और नारियल के तेल को बराबर मात्रा में लेकर मिश्रण तैयार कर लें और इसे शरीर पर रगड़ें. इसका असर आठ घंटे तक रहता है.

-  बराबर मात्रा में नींबू के तेल और नीलगिरी के तेल लेकर मिश्रण तैयार कर लें, अब इसे शरीर पर लगाएं. इसकी महक से मच्छर आपके आस-पास नहीं भटकेंगे.

- लहसुन की बदबू से मच्छर इसके पास नहीं आते. इसे पीस कर, पानी में उबाल कर कमरे में छिड़क दें. असर साफ दिखेगा. अगर आपको इसकी बदबू से परेशानी न हो तो यह स्प्रे अपने शरीर पर भी छिड़क सकते हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...