ठंड का मौसम बेहद सुहाना होता है. लेकिन इस मौसम में ठंड से बचने के लिए देखभाल करना भी जरूरी है. अगर आप घर की देखभाल ठीक प्रकार से करेंगी तो आप भी बीमार होने से बच जाएंगी.  आइए आज हम बताते है, कैसे आप घर को विंटर में रहने लायक बना सकती हैं.

घर के कमरे में सीलिंग के कोनों में शीशे का इस्तेमाल करें या फिर दीवार पर बडे साइज के एंटीक फ्रेम में शीशा लगवा दें. कमरों में सफेद रंग की दीवारों या औफ व्हाइट रंग के पर्दे न केवल कमरे को रोशनदार बनाते हैं, बल्कि इसे बडा लुक देने में भी मददगार हैं.

सर्दियों के दिनों में घर में पर्याप्त रोशनी पहुंच नहीं पाती तो ऎसे में कभी कभी ट्यूबलाइट जलाने से भी कमरे में कई बार रोशनी बहुत ही कम लगती है. तो ऎसे में कमरे में कम रोशनी न केवल घर की सजावट को फीका करती है, बल्कि रहने वाले लोगों की सेहत पर प्रभाव पडता है. कम रोशनी वाले कमरों में रहने वाले लोगों का एनर्जी लेवल से लेकर मूड को प्रभावित करता है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...