घर कितना भी छोटा हो, छोटेछोटे प्रयासों से उसे सुंदर बनाया जा सकता है. लेकिन सुंदरता के साथ घर स्पेशियस भी लगे इस के लिए कुछ इनोवेटिव आइडियाज की जरूरत पड़ती है.
दीवारों का रंग हो कैसा
इस बाबत लिपिका सूद इंटीरियर प्राइवेट लिमिटेड की डायरैक्टर लिपिका सूद बताती हैं कि दीवारों पर सही पेंट कराने से घर के इंटीरियर को एक बड़ा सपोर्ट मिलता है. इस से घर का लुक तो बेहतर होता ही है, साथ ही यह अपने रिफ्लैक्शन से घर के आकार पर भी प्रभाव डालता है. अगर आप का घर छोटा है तो निम्नलिखित टिप्स पर जरूर गौर करें.
- छोटे कमरे में हमेशा हलके रंग का पेंट करवाना चाहिए. क्योंकि हलका रंग कमरे को स्पेशियस बनाता है. दरअसल, हलके रंग बहुत कम लाइट ऐब्जौर्ब करते हैं, जिस से कमरा स्पेशियस लगता है.
- यदि कमरा कम ऊंचा है तो उसे ज्यादा ऊंचा दिखाने के लिए सीलिंग पर फ्लोरोसैंट कलर के स्टिकर लगा दें या फिर वालपेपर का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इस से कमरा ऊंचा दिखने लगता है.
- सिर्फ दीवारें ही नहीं बल्कि छोटे कमरे की फर्श भी हलके रंग की होनी चाहिए. इस के लिए हलके रंग के पत्थर या फिर टाइल्स लगवाने चाहिए.
- यदि छोटे कमरों की दीवारों में भी टाइल्स लगवाने की सोच रहे हैं, तो उन का रंग भी हलका ही होना चाहिए.
- वन वाल डार्क का फैशन भले ही इन हो, लेकिन छोटे कमरों में इस फैशन को लागू न करें. हां, यदि आप कुछ अलग ही करना चाहते हैं तो एक ही कलर के दूसरे शेड का इस्तेमाल करें. लेकिन चुनें लाइट शेड ही.