अगर आप अपने रिश्तों से खुश हैं तो आपको किसी और के रिश्ते से प्रेरणा लेने की जरुरत नहीं होती है. आप दूसरों को प्रेरित करने के लिए उदहारण होते हैं. पर कई लोग ऐसे होते हैं, जो इतना चाहने के बाद भी अपने रिश्ते में खुशियां नहीं ला पाते हैं.
उनके मन में कई बार ये सवाल होते हैं कि बाकी लोग अपने रिश्ते में कैसे खुश रह पाते हैं. वो ऐसा क्या करते हैं कि उनका रिश्ता इतना खुशहाल है. कुछ साधारण चीजों से भी आप अपने रिश्ते में प्यार और खुशी को बनाकर रख सकते हैं. चलिए जानते हैं कि जो खुशहाल कपल हैं वो खुश रहने के लिए क्या करते हैं.
साथ में समय बिताएं - तेजी से चलती जिंदगी में अपने लिए खाली समय ढूंढ पाना बहुत कठिन होता है लेकिन आप अपनी व्यस्त दिनचर्या से कम से कम आधा घंटा निकाल ही सकते हैं. आप दोपहर का भोजन साथ में करें या घर का सामान लेने के लिए, शाम को इवनिंग वाक के लिए जा सकते हैं. साथ ही वीकेंड पर आप कुछ अलग प्लान करें.
बातचीत जारी रखें- एक दिन में कम से कम एक बार पूरे अटेंशन के साथ बातचीत करना जरुरी होता है. किसी भी तरह की गलतफहमी को दूर करने के लिए भी आपको बात करना जरूरी होता है. यदि आप किसी बात को लेकर चिंतित हैं या आपका साथी जो कर रहा है उससे आपको आपत्ति है तो इस बारे में बात करें.
अपने प्यार को जाहिर करें- हर बार अपने साथी से ये बोलना कि आप उनसे प्यार करते हैं थोड़ा अजीब लग सकता है लेकिन विश्वास करें इससे आपका रिश्ता और मजबूत होगा. आप इन्हें मैजिक वर्ड कहते हैं और हम कह सकते हैं कि ये मैजिक वर्ड जादू करते हैं. किसी भी रिश्ते को खुशहाल बनाने के लिए जरुरी है कि आप अपने साथी से प्यार का इजहार करें.