Valentine day के ठीक 1 दिन पहले यानी 13 February को आता है Kiss Day. Kiss Day को पूरे Valentine Week का सबसे रोमांटिक दिन माना जाता है. Kiss प्यार जताने का सबसे प्राकतिक और आसान तरीका है. एक प्यारा सा Kiss , सबसे अच्छा तरीका है उस Feeling को Express करने का जो शब्दों में नहीं कही जा सकती.
Kiss एक बहुत ही नाज़ुक एहसास होता है .खासकर लड़कियां इस एहसास को लेकर काफी संवेदनशील होती है. Kiss करना, आपका अपने साथी के प्रति प्यार,देखभाल और स्नेह की भावना को दर्शाता है. और अगर आपका प्यार सच्चा है, तो वह इसको समझेगा. एक प्यारा सा Kiss किसी के चेहरे पर एक मुस्कान ला सकता है.
Kiss Day जहाँ आपके लिए प्यार जताने या बढाने का ज़रिया बनता है वहीँ पर ये दिन कई लोगों के लिए उनकी love लाइफ की तरफ पहला कदम भी बनता है.अगर आप भी ये Kiss Day ,अपने साथी के लिए स्पेशल बनाना चाहते हैं तो आपको कुछ ख़ास बातो का ख्याल रखना पड़ेगा-
1. प्यार के इस ख़ास दिन यानि Kiss Day का मतलब ये बिलकुल भी नहीं है की आप अपने साथी को इस दिन कभी भी Kiss कर सकते हैं .Kiss करने के लिए सही वक़्त का इंतज़ार करें. इस दिन अपने साथी को स्पेशल feel करवाएं उन्हें किसी रोमांटिक जगह पर ले जाएँ या कोई भी रोमांटिक मूवी दिखाएँ.
ये भी पढ़ें- Valentine’s Special: वो पहली बार जब हम मिले
2. ध्यान रहे रिलेशनशिप में एक दूसरे की रजामंदी के बिना कोई भी स्टेप रिलेशनशिप पर भारी पड़ सकता है और एक गलत कदम साबित हो सकता है.ऐसे में अपने साथी को Kiss तभी करें जब वह उसके लिए comfortable हो ,राज़ी हो. हो सकता है की आपका साथी इस रिलेशनशिप को थोड़ा और वक़्त देना चाहता हो.