कोरोनावायरस के बढ़ते केस लोगों के दिल में डर बढा रहे हैं, जबकि सरकार लोगों को इन सबसे बचने के लिए घर पर रहने की सलाह दे रहे हैं. ऐसे में घर की साफ सफाई और जरूरी हो गई है. इसीलिए हम आपको घर को जर्म फ्री क्लीनिंग और कोरोनावायरस से बचाने के लिए कुछ टिप्स बताएंगे.

दागधब्बे और बदबू हटाने के लिए होममेड टिप्स न सिर्फ साफ-सफाई पर होने वाले खर्च से बचाएंगे बल्कि आपको रिलेक्स और खुशी भी देंगे. लेकिन घर पर इस्तेमाल होने वाली चीजों का भी उसे लेकर भी सावधानियां बरतना जरूरी है. जिसके लिए आपको कुछ ऐसी चीजों का ध्यान जरूरी है. आइए आपको बताते हैं कुछ टिप्स, जिनसे आप घर के ख्याल के साथ-साथ अपना भी ख्याल रख पाएंगी. दागधब्बे या जंग लगने से खराब लगने वाले गैस के चूल्हे की समस्या तो हर गृहिणी को रहती है. आप बार-बार सफाई के लिए अपने चूल्हे को दुकान भी तो भेज नहीं सकतीं. ऐसे में बाजार से खरीदा गया सफाई करने वाला या चिकनाई हटाने वाला सामान जब आप को सही परिणाम नहीं देता तो चूल्हा फेंकने या नया खरीदने का ही मन करता है. लेकिन ऐसा न कर के आप एक बार इस नुस्खे को आजमाएं.

1. गैस की ऐसे करें सफाई

50 ग्राम कास्टिक सोडा पाउडर किसी भी हार्डवेयर की दुकान में मिल जाएगा. इसे 2 लिटर पानी में डाल कर एक लकड़ी के डंडे से मिलाएं. अब अधिक चिकनाई या गंदगी वाली जगहों पर उसे डालें फिर ब्रश से हल्के से रगड़ें.

ये भी पढ़ें- आपके काम आएंगी वौशिंग मशीन में कपड़े धोने की ये टिप्स

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...