डॉलफिन मनमोहक और सबसे समझदार जीव होते हैं. और सबसे बड़ी दिलचस्प बात तो यह है कि डॉलफिन ही एक ऐसा समुद्री पशु है जो मजेदार क्रियाएं करने के लिए प्रशिक्षित किया जा सकता है. तो अब आप ही बताइये कौन ऐसे अद्भुत जीव को उनके प्राकृतिक निवास स्थान में देखने के लिये उत्सुक नहीं होगा?

क्या आपको पता है नदियों की डॉलफिन भारत की राष्ट्रीय जल पशु है. आप इन डॉल्फिन्स को गंगा नदी और ब्रह्मपुत्र नदी में अठखेलियां करते हुए पाएंगे. इनके अलावा भारत के कुछ तटीय क्षेत्रों में समुद्री डॉल्फिन्स भी पर्यटकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करती हैं. तो, क्या आप तैयार हैं इन डॉल्फिन्स की क्रियाओं को देख मजे लेने के लिए?

कलांगुटे बीच

गोवा में पर्यटक खास तौर पर डॉल्फिन्स को देखने के लिए डॉलफिन बोट्स की सवारी करते हैं. गोवा में ऐसे कई बीच जहां कई सारे डॉलफिन्स देखने को मिलेंगी. गोवा के इन्हीं जगहों में से एक कलांगुटे बीच यहां का सबसे बेस्ट बीच है जहां आप डॉलफिन परिभ्रमण के मजे ले सकते हैं. सिंकेरिम बीच, मांडोवी रिवर, कैंडोलिम बीच, आदि यहां की अन्य जगहें हैं जहां आप इन डॉल्फिन्स की क्रियाएओं के मजे ले सकते हैं.

तारकर्ली बीच

महाराष्ट्र का समुद्री तट. यहां के कई अनजान समुद्री तटों में भी सैलानियों के लिए देखने को कई सारे आश्चर्य हैं. कई प्राचीन दृश्यों और पानी की रोमांचक खेलों के साथ यहां कई ऐसे भी बीच हैं जो डॉल्फिन का घर हैं. तारकर्ली बीच सिंधुदुर्ग का एक असामान्य बीच है, जहां के बांध और समुद्री तट क्षेत्र एक खूबसूरत नजारे का हिस्सा हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...