दुबई जिसका नाम सुनते ही आपके मन में अजीबो गरीब चित्र उभरने लगते हैं. जैसे वहां के लोगो का रहन सहन, उनका अजीबो गरीब शौक, वहां की जलवायु, बड़ी बड़ी इमारते इत्यादि.
जब हम दुबई का नाम लेते हैं तो सबसे पहले एक जो चित्र हमारे सामने आता है वो हैं बुर्ज खलीफा, जो कि दुनिया की सबसे ऊंची इमारत है, जिसे दुबई शहर के कोने कोने से देखा जा सकता है. लेकिन हम आपको बता दें कि अगर आप दुबई घूमने जा रही हैं तो इसका मतलब ये नहीं की वहां सिर्फ इमारते ही हैं, बल्कि वहां पर्यटन के दृष्टिकोण से भी बहुत कुछ है. जो कि आप किसी समान्य जगहों पर नहीं पा सकती.
चलिये आज हम आपको दुबई के सफर पर ले चलते हैं और बताते है कि वहां जाकर आप कहां कहां घूम सकती हैं, और किन किन चीजों का लुत्फ ले सकती हैं.
मंहगी गाड़ियों का सफर
दुबई ऐसी लग्जरी जगह है जहां पर करोड़ों की गाड़ियों में टूरिस्ट को घूमने को मिलता है. यहां की सड़कों पर तेज गति से बुगाती टैक्सी, गोल्ड एसयूवी और डबलवाइड जीप से घूमने का मजा ही कुछ और है. ऐसे में दुबई के सफर में इनसे घूमने का प्लान जरूर कर लें.
क्योंकि दुबई ही एक ऐसा देश है जो कम दामों में लग्जरी कारो की सवारी कराता है और लग्जरी कार में कौन नहीं बैठना चाहेगा.
गोल्ड प्लेटेड आईपैड प्रयोग करें
दुबई के जुमेराह बीच में स्थित बुर्ज अल अरब होटल की बात ही कुछ और है. यहां हर दिन किसी एक लकी इंसान को 24 कैरेट गोल्ड प्लेटेड आईपैड यूज करने को मिलता है. ऐसे में अगर आप दुबई जाने पर दुनिया के इकलौते 7-सितारा होटल में जा सकते हैं.