अगर हम घूमने के लिहाज से बात करें तो हमें शहरों की गलियां उनमें चलने वाली बड़ी बड़ी गाड़ियों का ख्याल आता है, मगर क्या आपको पता है कुछ ऐसे शहर भी हैं जहां कि गलियों तथा एक स्थान से दूसरे स्थान जाने के लिये हमें टैक्‍सी की नहीं नावों की जरुरत होती है. आज हम आपको  कुछ ऐसे ही रोचक शहरों के बारें में बताने जा रहे हैं जहां आपको पहली बार शहर को घूमने के लिये कैब या टैक्सी की नहीं, बल्कि नाव की जरुरत होगी, तो चलिये ले चले हम आपको इन शहरो की सैर पर.

एनीसी शहर

ऐनेसी दक्षिण-पूर्वी फ्रांस में एक अल्पाइन शहर है, जो अनानी थिउ नदी के किनारे एक झील पर बसा है. यह शहर अपनी पुरानी शैली के घरों के लिए जाना जाता है. यहां की पुरानी तरीके की घिसी हुई सी सड़कें, घुमावदार नहरें और पेस्‍टल रंगों वाले घर इसे एक अलग ही रूमानी झलक देते हैं. शहर की मध्ययुगीन शैटौ डी एनैसी किसी समय में जिनेवा की काउंटेस का घर होती थी. इसमें एक संग्रहालय भी था जिसमें क्षेत्रीय कलाकृतियों के साथ अल्पाइन फर्नीचर और धार्मिक कलाकृतियां प्रदर्शित की गई हैं.

यूट्रेक्ट

यूट्रेक्ट सेंट्रल नीदरलैंड का एक शहर है जो सदियों से एक धार्मिक केंद्र रहा है. इस मध्यकालीन आर्टीट्रेक्‍चर वाले शहर में नहरों का जाल है ईसाई स्मारक हैं और एक सम्मानित विश्वविद्यालय है. इसके साथ ही यहां मौजूद है 14 वीं शताब्दी बैल टौवर जो सेंट्रल डौमप्‍लेन स्‍क्‍वौयर पर सेंट मार्टिन के गौथिक कैथेड्रल के सामने खड़ा है. यहां का कैथरीजेंकोनवेंट संग्रहालय प्राचीन मठों में धार्मिक कला और कलाकृतियों की झलक दिखाता है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...