समुद्री तटों की खूबसूरती व आकर्षण हमेशा ही खास है और पर्यटकों को अपनी ओर खिंचता है. लहरों की वो मधुर आवाज, सूर्यास्त का मनोरम दृश्य और नरम रेत का वो एहसास, कुछ अलग ही एहसास दिलाते हैं बीच के ये मनमोहक आकर्षण, बाकी अन्य पर्यटक स्थलों से बिलकुल ही अलग. समुद्र के किनारे बैठ उसकी असीमता को देखते हुए हम कभी भी बोर नहीं होते. इसी खूबसूरती के साथ पूर्वोत्तर राज्य, पश्चिम बंगाल भी समृद्ध है, जिनका दृश्य जादू कर देता है.

मांदरमोनी बीच

मांदरमोनी, एक तटीय गांव है जो कोलकाता के समीप ही स्थित है व वीकेंड पर छुट्टियों का मजा उठाने के लिए लोगों में इसकी प्रसिद्धि तेजी से बढ़ रही है. यह पूर्वी मिदनापुर जिले में बसा भारत के अन्य विकसित होते समुद्री तटों में से एक है. मांदरमोनी बीच के आसपास का पर्यावरण ट्रेवेलर्स को अपनी ओर आकर्षित करता है. इसे दीघा बीच का साफ सुथरा रूप भी कहा जाता है, इसलिए यह पश्चिम बंगाल के पसंदीदा पर्यटक स्थलों में एक है.

कोलकाता से दूरी: 172 किलोमीटर

मांदरमोनी पहुंचें कैसे?

मांदरमोनी, सड़क मार्ग से अच्छी तरह कनेक्टेड है. कोलकाता से मांदरमोनी के लिए रोजाना कई बस सुविधाएं उपलब्ध हैं. कोंटाई व दीघा इसके नजदीकी रेलवे स्टेशन हैं.

दीघा बीच

एक और तटीय संस्करण पश्चिम बंगाल में नए दीघा के रूप में विकसित किया गया था और अब यह पुराने दीघा बीच से कहीं ज्यादा प्रसिद्ध है. पर्यटक पूरे साल यहां हैं. अभी हाल ही के दिनों में ये कोलकाता व अन्य आसपास के क्षेत्रों के पर्यटकों के लिए सबसे पसंदीदा पर्यटक स्थल बन गया है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...