EXCLUSIVE : पाकिस्तान की इस मौडल ने उतार फेंके अपने कपड़े, देखिए वीडियो
ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.
कई जगह ऐसी होती है, जहां घूमने से पहले आपको मौसम देखना पड़ता है. जैसे ज्यादातर लोग सर्दियों के मौसम में स्नोफौल का मजा लेने के लिए हिल स्टेशन जाते हैं. लेकिन ऐसी बहुत-सी जगह हैं, जहां जाने के लिए आपको किसी मौसम को देखने की जरूरत नहीं है यानी आप इन जगहों पर कभी भी घूम सकती हैं.
केरल
चारों तरफ फैली हरियाली और सुंदर नजारे केरल की खासियत हैं. यह जगह हनीमून कपल के बीच काफी पसंद की जाती है. केरल का मौसम गर्मियों में पर्यटकों को अपने समुद्रतटों के बीच खींच ही लाता है.
कैसे पहुंचे
आप दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता से आसानी से ट्रेन से केरल जा सकती हैं. वहीं प्लेन का टिकट भी ठीक-ठाक दाम में उपलब्ध हो जाता है.
जयपुर
जयपुर मेवाड़ की शान और रौयल अंदाज के लिए जाना जाने वाला जयपुर भी साल भर पर्यटकों से घिरा रहता है. यहां का मुख्य आकर्षण यहां के महल और खानपान है. हवा महल, आमेर किला, पानी के बीचों-बीच बना जल जैसे वास्तुकला के भव्य नजारे आपको और कहीं देखने को नहीं मिलेंगे.
कैसे पहुंचे
आप बस, ट्रेन से आसानी से यहां सीधे जयपुर पहुंच सकती हैं. आप यहां फ्लाइट से भी आ सकती हैं.
कन्याकुमारी
कन्याकुमारी समुद्र से घिरा हुआ भारत का सबसे निचला हिस्सा है. यहां पर डूबता सूरज देखने के लिए दूर-दूर से पर्यटक आते हैं. कन्याकुमारी को केप कोमोरिन के नाम से भी जाना जाता है.