शहरी दौड़ भाग से दूर पहाड़ों की शांत वादियों में घूमने का मजा ही कुछ और है. हिमालय की पहाडि़यों पर स्थित कुल्लू, मनाली, रोहतांग व लेह महत्त्वपूर्ण स्थान हैं. पहाड़ी विरासत लिए यहां के पहाड़ भारतीय संस्कृति में महत्त्वपूर्ण स्थान रखते हैं. यहां का मौसम गरमी में हलका ठंडा रहता है इसलिए गरमी की छुट्टियों में शहरी लोग गरमी से बचाव के लिए भी यहां का रुख करते हैं. प्रकृति की अद्भुत छटा बिखेरते ये इलाके आप को बारबार यहां आने को आमंत्रित करते हैं.

आप यदि हिमालय की ओर का रुख कर रहे हैं तो किसी एक शहर को घूमने के बजाय एक कौरिडोर को कवर कीजिए जैसे कुल्लू, मनाली रोहतांग व लेह. जिन के एक ही रूट पर होने के कारण आप को यहां पहुंचने में आसानी भी होगी और आप को घूमने के लिए कई दर्शनीय स्थल भी मिल जाएंगे.

कितनी दूरी पर कौन सी जगह

  • कुल्लू से मनाली की दूरी लगभग 42 किलोमीटर.
  • मनाली से रोहतांग की दूरी लगभग 51 किलोमीटर.
  • रोहतांग से लेह की दूरी लगभग 421 किलोमीटर.

पहला पड़ाव कुल्लू

कुल्लू व्यास नदी के किनारे बसा एक बहुत ही खूबसूरत पर्यटन स्थल है. यह समुद्रतल से 1,230 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. यहां हमेशा ही पर्यटकों का हुजूम उमड़ा रहता है. कलकल करती नदियां, सेब के बागान और ऊंचेऊंचे पहाड़ देख किस का मन इस जगह पर बारबार आने को नहीं करेगा.

travel in hindi

देखने लायक स्थान

ऐंडवैंचर स्पोर्ट्स का मजा : व्यास नदी में रोमांच से भरपूर वाटर राफ्टिंग का मजा लेने के साथसाथ आप ट्रैकिंग का भी मजा ले कर खुद के ऐंडवैंचर शौक को पूरा कर सकते हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...