अगर आप गर्मियों में हिल स्टेशन घूमकर आ चुकी हैं और किसी नई जगह पर जाना चाहती हैं, तो हम आपको बताने जा रहे हैं दमन-दीव की खूबसूरती के बारे में, जिसे आप अपनी फ्यूचर ट्रिप लिस्ट में शामिल कर सकती हैं.

बहुत समय तक दमन और दीव पर पुर्तगालियों का शासन था. उसके बाद इसे पुर्तगालियों से आजाद कराकर गोआ में मिला दिया गया. वर्ष 1987 में इसे एक अलग केंद्रशासित प्रदेश का दर्जा दिया गया. भारत के प्रमुख व्यावसायिक केंद्र मुंबई से दमन की दूरी लगभग 193 कि.मी है. यह पूर्व में गुजरात राज्य से तथा पश्चिम में अरब सागर से जुड़ा है. इसके उत्तर में 'कोलाक' तथा दक्षिण में 'कलाई' नदी है. दमन का पड़ोसी जिला गुजरात का वलसाड जिला है. दीव भारत का एक ऐसा द्वीप है, जो दो पुलों के द्वारा जुड़ा है. दीव गुजरात के जूनागढ़ जिले से जुड़ा है.

फोर्ट जीरोम (Fort Jerome)

दमनगंगा के उत्तरी किनारे बसे इस किले को यह नाम सेंट जीरोम की याद में दिया गया था. इस किले की सबसे खास बात है यहां मौजूद our lady of the sea की चर्च जो पुर्तगाली दौर के आर्किटेक्चर को दर्शाती है. इसके अलावा पुर्तगाली युद्ध की याद दिलाता कब्रिस्तान भी यहां मौजूद है. पुर्तगाली दौर के आर्किटेक्चर को देखना चाहती हैं तो यह जगह आपके लिए है.

travel in hindi

जंपोर बीच (Jampore Beach)

दमन के सबसे खूबसबूरत बीच में से एक है जंपोर बीच. यह मोती दमन के दक्षिणी छोर पर स्थित है. यह बीच स्विमर्स का पसंदीदा स्पौट है. यहां का वातावरण बेहद शांत और खुशनुमा है और आपको बहुत सुकून देगा. पिकनिक मनाने, दोस्तों के साथ इंजौय करने के लिए यह जगह स्वर्ग से कम नहीं. यहां छिपते हुए सूरज का नजारा देखने लायक होता है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...