घूमना-फिरना शायद ही किसी को पसंद नहीं होता और बात जब दोस्तों के साथ घूमने की हो तो इसका मौका कौन ही गंवाना चाहेगा. जहां ट्रैवलिंग के साथ-साथ नए-नए एडवेंचर को न सिर्फ एक्सपीरियंस करने का मौका मिलता है बल्कि उसे एन्जौय भी किया जा सकता है. तो अगर आप दोस्तों के साथ इंडिया से बाहर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यूस, यूके और औस्ट्रेलिया से अलग किसी ऐसी जगह जाएं जहां आप रिलैक्स करने के साथ ही उस शहर को भी अच्छे से एक्सप्लोर कर पाएं.

ऐसे में अफ्रीका के मोरक्को शहर जाकर आप अपनी इन सारी ख्वाहिशों को पूरा कर सकती हैं. मोरक्को में आपको घूमने, पार्टी करने से लेकर अलग-अलग तरह के एडवेंचर स्पोर्ट्स ट्राय करने के भी कई सारे औप्शन्स मिलते हैं. कहते हैं विदेशों में नाइटलाइफ बहुत ही शानदार होती है तो अगर आप भी इसका एक्सपीरियंस लेना चाहती हैं तो ब्लूसिटी Chaouen जरूर आएं जो आपके ट्रिप की बना देगी हमेशा के लिए यादगार. यूरोप के आसपास होने की वजह से मोरक्को शहर के कल्चर में अरेबियन और यूरोपियन दोनों की झलक देखने को मिलती है. घूमने के लिए फेज सिटी, असिलाह सिटी और मेखान्स काफी अच्छी जगहें हैं.

travel in hindi

फेज सिटी

मोरक्को के सबसे पुराने और सबसे खूबसूरत शहरों में से एक है. जहां आपको कई पुराने और नायाब बिल्डिंगों के नमूने देखने को मिलेंगे. अगर आप आर्किटेक्चर के बारे में जानने का शौक रखते हैं तो Mekness जरूर आएं. जहां देखने और जानने के लिए बहुत कुछ मिलेगा.

असिलाह सिटी

असिलाह शहर कोबाल्ट ब्लू कलर से रंगा हुआ है. वास्तु और कला प्रेमियों के लिए तो ये जगह भी जन्नत से कम नहीं. पुर्तगालियों द्वारा बनाई गई बड़ी-बड़ी दीवारें, किले इस जगह की खूबसूरती को बढ़ाने का काम करते हैं. यहां तक पहुंचने के लिए आराम से आपको बसें और ट्रेन मिल जाएंगी. घूमने के साथ ही रिलैक्स होना है तो असिलाह इसके लिए बेस्ट है. साथ ही ये शहर सी-फूड के लिए भी मशहूर है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...