सवाल

मेरे बच्चे को डायबिटीज है. डायबिटीज कंट्रोल करने के लिए हम उस की दिनचर्या में किस तरह के बदलाव कर सकते हैं?

 जवाब

 अगर बच्चे को टाइप 2 डायबिटीज हो जाती है तो सब से पहले तो उसे पौष्टिक खाना खाने के लिए प्रोत्साहित करें. साथ ही ऐसे में सब से ज्यादा ध्यान देने वाली बात यह है कि बच्चा अपने वजन पर नियंत्रण रखे. इसलिए आप सुनिश्चित करें कि वह नियमित रूप से व्यायाम या अन्य शारीरिक गतिविधियों को हमेशा बनाए रखे. अपनी दिनचर्या में इन सभी बदलावों से बच्चे को डायबिटीज प्रबंधन में बहुत मदद मिल सकती है.

सवाल

मेरा बच्चा मधुमेह की समस्या से कई सालों से ग्रस्त है. मुझे काफी चिंता होती है. डायबिटीज जैसी समस्या के साथ भी क्या वह एक सामान्य और स्वस्थ जीवन जी सकता है?

जवाब

बिलकुल यदि आप के बच्चे को टाइप 1 या टाइप 2 डायबिटीज है तो एक सही डायबिटीज प्रबंधन के साथ वह सामान्य जीवन जी सकता है. उस के लिए आप को कुछ बातों का ध्यान रखना होगा जैसेकि आप अपने बच्चे के ब्लड शुगर लैवल की नियमित निगरानी रखें, सही समय पर इंसुलिन का इंजैक्शन लगवाएं, समयसमय पर उस के हैल्थ कोच से मिलें, अनियमित ब्लड शुगर लैवल से निबटने और बच्चे के खाने में कार्बोहाइड्रेट की मात्रा पर नजर रखने की सभी बातों के संबंध में अपने साथसाथ उसे भी जागरूक करें.

जब बच्चों में टाइप 1 या टाइप 2 डायबिटीज से निबटने की बात आती है तो ऐसे में डायबिटीज केयर करने वालों और मातापिता दोनों की भूमिका बहुत महत्त्वपूर्ण हो जाती है. मातापिता को एक मार्गदर्शक की भूमिका निभाते हुए अपने बच्चों को उन की मौजूदा स्थिति के बारे में हमेशा जानकारी देनी चाहिए.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...