सवाल-

2 वर्ष पहले मेरा लिवर प्रत्यारोपण हुआ था. मैं एक टैटू बनवाना चाहती हूं, लेकिन मैं ने सुना है कि यह मेरे नए लिवर को प्रभावित कर सकता है. अगर मैं टैटू बनवाती हूं तो क्या मुझे कोई समस्या होगी?

जवाब-

टैटू बनवाने से हैपेटाइटिस सी होने का खतरा अधिक होता है, जो आगे चल कर आप के प्रत्यारोपित लिवर को नुकसान पहुंचा सकता है. फिर भी यदि आप टैटू बनवाने के लिए बहुत उत्सुक हैं, तो पहले अपने लिवर प्रत्यारोपण करने वाले शल्य चिकित्सक अथवा अन्य किसी लिवर रोग विशेषज्ञ से परामर्श कर लें.

सवाल-

मैं 45 वर्षीय पुरुष हूं. काम के ज्यादा तनाव के कारण मैं ने शराब पीनी शुरू कर दी और फिर इस की लत लग गई. कई वर्षों की लत के बाद 1 वर्ष पहले मुझे लिवर सिरोसिस होने का पता चला. उस के बाद मैं ने शराब पीनी पूरी तरह छोड़ दी. क्या लिवर सिरोसिस के लिए कोई प्राकृतिक उपचार है?

यदि आप ने शराब छोड़ दी है तो इस बीमारी के बढ़ने की संभावना कम है. फिर भी किसी लिवर विशेषज्ञ से अवश्य परामर्श लें.

जवाब-

मेरी उम्र 34 वर्ष है. कुछ दिनों से मुझे अपने शरीर की क्रियाओं में कुछ बदलाव दिखाई दे रहा है. मुझे अकसर डायरिया और उलटियों की शिकायत हो जाती है. मैं अकसर फूड पौइजनिंग का भी शिकार हो जाता हूं. मैं ने अभी डाक्टर से सलाह नहीं ली है. मुझे क्या करना चाहिए?

फौरन डाक्टर से मिलें.

ये भी पढ़ें- ट्रांसप्लांट से क्या लिवर कैंसर से छुटकारा मिल जाएगा?

सवाल-

मैं 6 महीने बाद बिजनैस के लिए दक्षिण अमेरिका जा रहा हूं और वहां 2 वर्ष रहूंगा. मैं ने सुना है कि वहां हैपेटाइटिस ए काफी प्रचलित है. मुझे क्या सावधानियां बरतनी चाहिए? यदि मुझे हैपेटाइटिस ए हो जाता है तो उपचार के क्या साधन हैं?

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...