सवाल-

मैं अधिक काम की वजह से प्रैशर और तनाव होने से ठीक तरह से सो नहीं पाती, जिस कारण मेरी आंखों के नीचे काले घेरे पड़ गए हैं, जिन्हें दूर करने के लिए मैं ने कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स यूज किए, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. अत: मुझे कोई घरेलू उपाय बताएं ताकि मैं डार्क सर्कल्स से छुटकारा पा सकूं?

जवाब-

डार्क सर्कल्स से छुटकारा पाने के लिए आलू के रस को कौटन बौल्स में भिगो कर उसे आंखें बंद कर कम से कम 10 मिनट तक उन पर रखा रखें. फिर ताजे पानी से आंखें वाश कर लें.

टी बैग का इस्तेमाल कर के भी डार्क सर्कल्स की समस्या से छुटकारा पा सकती है. इस के लिए ग्रीन टी बैग को पानी में भिगो कर फ्रिज में रख दें. ठंडा होने पर टी बैग को आंखें बंद कर के उन पर रखें. रोजाना ऐसा करने से आंखों के काले घेरों से जल्दी राहत मिलेगी.

ये भी पढ़ें- ज्यादा पसीना आने से पैरों से बदबू आने लगती है?

ये भी पढ़ें- 

कोई भी इंसान पूरी तरह से परफेक्ट नहीं होता या यूँ कहे की मनुष्य एक अपूर्ण प्राणी हैं. ऐसी बहुत सी चीज़े है जो हम जानते है की हमारे लिए ठीक नहीं फिर भी हम न चाहते हुए भी वो करते हैं.जैसे हम फिट एंड स्लिम तो दिखना चाहते है, लेकिन हमे चॉकलेट, कुकी और जंक फ़ूड स्वादिष्ट लगता है. हमें पता है कि हमें जल्दी उठना होगा, लेकिन अभी वेब सीरीज का केवल एक ही एपिसोड बचा है. हमें पता है कि हमें सही मात्रा में पानी पीना है लेकिन हम जब भी बाहर जाते हैं अपने साथ पानी की बोतल ले जाना भूल जाते हैं.
इन्ही सब गलतियों का भुगतान हमारे शरीर को अलग अलग तरीको से करना पड़ता है.और कई बार तो इन गलतियों के परिणाम हमारे चेहरे को भी भुगतने पड़ते है.जैसे कील मुहांसे होना ,चेहरे पर काले धब्बे पड़ना या आँखों के नीचे डार्क सर्कल्स होना.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...