सवाल-

मेरी उम्र 23 साल है. पखाने में छोटेछोटे जीवित कृमि निकलते हैं. दवा लेने पर कुछ दिन आराम रहता है, पर कुछ समय बाद फिर से कृमि निकलने लगते हैं. कृपया कोई ऐसा उपाय बताएं जिस से इस समस्या का स्थायी हल पा सकूं?

जवाब-

ये कृमि पिन वर्म कहलाते हैं और ये या तो दूषित पानी पीने से या फिर दूषित भोजन से शरीर में दाखिल होते हैं. पिन वर्म से बचाव के लिए आप भोजन करने से पहले अपने हाथ साबुन से जरूर धोएं. अपने नाखूनों को हर हफ्ते काटा करें. सभी वस्त्रों को अच्छी तरह धो कर उन्हें धूप लगाएं. बिस्तर को भी अच्छी तरह साफ करें. पीने के लिए स्वच्छ जल का ही प्रयोग करें.

अब सिर्फ आप ही दवा न लें, बल्कि घर के बाकी सदस्यों को भी दवा लेने के लिए प्रेरित करें. ये सावधानियां बरतने पर दोबारा संक्रमण नहीं होगा और आप इन कृमियों से आगे बची रहेंगी.

ये भी पढ़ें- 

साफ-सुथरा बाथरूम आपकी हेल्थ और ब्यूटी दोनों के लिए बहुत जरूरी है. घर के साथ-साथ बाथरूम की साफ-सफाई भी बहुत जरूरी है. आपके साफ बाथरूम को देखकर आपके मेहमान भी आपकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे और बार-बार आपके घर आएंगे. बाथरूम की सजावट के लिए आप कोई भी प्रयोग कर सकती हैं. मिक्स एंड मैच करने के लिए सबसे सुरक्षित जगह बाथरूम ही है. क्योंकि अगर कोई गड़बड़ हो भी गई तो ज्यादा टेंशन नहीं है.

पर कुछ ऐसी चीजें हैं जिन्हें हम बाथरूम में रखते हैं. ऐसी चीजों को बाथरूम में रखना खतरनाक साबित हो सकता है. ये वो चीजें जिनका खराब होने का रिस्क तो रहता ही है पर इसके साथ ही आपके स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ने की संभावनाएं भी रहती हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...