अमेरिका के लोग आमतौर पर खुशदिल माने जाते हैं और वे अप्रसन्न नहीं होते, लेकिन यहां बच्चों से दूरी इनकी अप्रसन्नता का कारण बनती है.

एक नए शोध से यह पता चला है कि अमेरिका में अभिभावक बगैर बच्चों के खुश नहीं रहते. टेक्सास के वाको काउंटी में स्थित बेलर यूनिवर्सिटी में समाजशास्त्र के सहायक प्रोफेसर और इस अध्ययन के सह-लेखक मैथ्यू एंडरसन ने बताया, इसका कारण कार्यस्थल की नीतियां हैं, जिसमें चिकित्सीय अवकाश, अवकाश, मातृत्व अवकाश और पितृत्व अवकाश जैसी भुगतान युक्त छुट्टियों की कमी शामिल है.

रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के 22 औद्योगिक देशों में माता-पिता और बिना बच्चों के लोगों के बीच के बीच खुशी का एक बड़ा अंतर देखने को मिला है.

ऐसे देशों में जहां यह छुट्टियां सरकार और उद्योगों द्वारा अनिवार्य की गई हैं, वहां माता-पिता और बिना बच्चों के लोगों के बीच अप्रसन्नता का बहुत छोटा अंतर है.

एंडरसन ने कहा, "वास्तव में, उन स्थानों में माता-पिता थोड़ा अधिक प्रसन्न रहते हैं." इस शोध के लिए अध्ययनकर्ताओं ने अमेरिका, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, रूस और न्यूजीलैंड के संयुक्त सर्वेक्षण के आंकड़ों का अध्ययन किया था.

यह शोध 'अमेरिकन जर्नल ऑफ सोशियोलॉजी' पत्रिका के आगामी अंक में प्रकाशित किया जाएगा.

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...