कोरोना महामारी के फैलाव को रोकेने के उद्देश्य से लगाई गई लॉकडाउन पाबंदियों के कारण देश भर में फंसे व्यक्तियों की आवाजाही के लिए सरकार विशेष रेलगाड़ियां चला रही है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने रेल मंत्रालय को आदेश जारी किया है कि विशेष ट्रेनों से देश भर में विभिन्न स्थानों पर फंसे प्रवासी श्रमिकों, तीर्थयात्रियों, पर्यटकों, विद्यार्थियों और अन्य व्यक्तियों की आवाजाही राज्यों से मिलकर सुनिश्चित करे. इस कार्य को कल ही शुरू कर दिया गया है . विभिन्न राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के लिए कल ही कई विशेष रेलगाड़ियां रवाना कर दिया गया . आइये जानते है किन मापदंड का रखा गया है ख्याल और कहा से कौन से विशेष रेलगाड़ियां खुली और आगे की क्या योजना है .
1. नोडल अधिकारी की नियुक्ति
रेल मंत्रालय इन लोगों की आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के साथ समन्वय के लिए नोडल अधिकारी की नियुक्ति किया गया है . वह संबधित राज्यों के नोडल अधिकारी से बातचीत कर सभी फसे यात्रा को उनके गंतव्य स्थान तक पहुँच्या जायेगा .
2. सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखा जायेगा
रेल मंत्रालय ने बताया कि यात्रा के के अलावा टिकटों की बिक्री; रेलवे स्टेशनों एवं रेल प्लेटफॉर्मों पर तथा ट्रेनों के भीतर सामाजिक दूरी का पूरा ख्याल रखा जायेगा. रेलवे यात्रियों के सहयोग से सामाजिक दूरी के मानदंडों और स्वच्छता सुनिश्चित करने का प्रयास करेगा. यह सुनिश्चित करने और अन्य सुरक्षा उपायों पर अमल के लिए रेलवे ने विस्तृत दिशा-निर्देश भी जारी किया है .
ये भी पढ़ें- #coronavirus: पश्चिम से पूरब को ट्रांस्फ़र होती दुनिया की ताकत