जी हां आजकल अपराध इतना ज्यादा बढ़ गया है सोशल मीडिया के कारण की अब इंसान को चौकंना रहना होगा. आज कल की जिंदगी इतनी ज्यादा डिजिटल हो गई है कि लोग अपने हर पल की अपडेट सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं.कहीं जा रहें हैं तो अपडेट,कुछ खा रहें हैं तो अपडेट,किसी पार्टी में हैं तो अपडेट इसके कारण जिसको आप कुछ नहीं बताना चाहते हैं उसके तक भी आपकी हर अपडेट पहुंच जाती है जो बाद में अपराध का रूप लेने में ज्यादा वक्त नहीं लगाती है.आजकल के युवाओं को तो जैसे इसकी बिमारी सी हो गई है.
एक जैसा स्टेटस न लगाएं
कोई एक प्लेटफौर्म हो सोशल मीडिया का तो कहने को भी लेकिन सिर्फ एक नहीं बल्कि हर जगह एक ही चीज़ अपडेट करते हैं आजकल के युवा....चाहे वो व्हाटसएप हो,फेसबुक हो,इंस्टाग्राम हो,या ट्विटर हो हर जगह एक ही चीज शेयर करना कोई बहुत बुद्धिमानी का काम तो है नहीं लकिन आजकल के युवा तो इसके पीछे पागल हैं और साथ ही स्टेटस लगाना तो उनके लिए बहुत ही जरूरी है.
ये भी पढ़ें- आप हम और ब्रैंड
सोशलमीडिया पर सिक्योरिटी है जरूरी
सोशल मीडिया पर सबकुछ शेयर करने के चक्कर में लोग अपनी सुरक्षा का भी ध्यान नहीं रखते हैं. सुरक्षा में लापरवाही बरतने लगते हैं जो उनके लिए बहुत ही मंहगी पड़ सकती हैं. क्योंकि सोशल मीडिया पर कुछ लोग ऐसे भी हैं जो आपका फायदा उठा सकते हैं. ये कभी भी आपकी पोस्ट का गलत इस्तेमाल करके किसी न किसी अपराध को अंजाम देते हैं. अक्सर कुछ लोग आपकी फोटो को लेकर उसका फोटोशौप करते हैं और फिर उसका गलत तरीके से इस्तेमाल करते हैं और आपको भी ब्लैकमेल कर सकते हैं और करते भी हैं.