डा.अरुणा अगरवाल शिक्षिका, उद्यमी और बाल मनोवैज्ञानिक हैं जो 20 वर्षों से मनोविज्ञान और शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं. मुंबई में रहने वाली अरुणा किडजी (प्रीप्राइमरी) और माउंट लिटेरा जी स्कूल (प्राइमरी) पवई की फाउंडर हैं. वे मनोविज्ञान में मास्टर्स के साथसाथ क्वालिफाइड चाइल्ड साइकोलौजिस्ट/बिहेवियर थेरैपिस्ट भी हैं.

अरुणा अगरवाल मूल रूप से दिल्ली से हैं. 25 साल पहले शादी के बाद मुंबई चली आईं. उन की ससुराल पारंपरिक मारवाड़ी फैमिली थी जब कि वह खुद पंजाबी फैमिली से आती हैं. उन के पति बिजनेसमैन हैं.

शिक्षा और बाल मनोविज्ञान

अरुणा को बच्चों के लिए कुछ करना था. अत: उन्होंने अपने इस जनून के लिए स्टैंड लिया और पति ने भी सहयोग दिया. यही वजह है कि जैसे ही दोनों बेटे स्कूल जाने लगे तो अरुणा ने अपनी आगे की पढ़ाई कंटिन्यू कर ली और बिहेवियरल थेरैपिस्ट बन गईं. उन का मानना है कि उम्र कोई भी हो पढ़ाई और सीखना हमेशा जारी रखना चाहिए. अपडेट रहने से ही नई जैनरेशन के साथ कनैक्ट कर पाना संभव है. इस के बाद 2004 में उन्होंने अपने स्कूल की शुरुआत की.

फिलहाल उन का स्कूल 2 से 10 वर्ष की आयु के वैसे बच्चों के लिए है जो बिहेवियर, भाषा विकास या अटैंशन इशू से संबंधित चुनौतियों का सामना करते हैं.

अरुणा ‘वियोला’ नाम की एक सामाजिक ट्रस्ट भी चलाती हैं जो प्राइमरी स्कूल के छात्रों के लिए हाई क्वालिटी ऐजुकेशन प्रदान करती है. अरुणा औपटिमिस्ट हैं. उन के अनुसार आत्मविश्वास लोगों को किसी भी स्थिति को संभालने की क्षमता दे सकता है.

शिक्षा और बाल मनोविज्ञान में अरुणा के उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्हें कई अवार्ड्स भी मिले हैं. ‘वूमंस अचीवर्स अवार्ड’, ‘यंग ऐन्वायरन्मैंटलिस्ट अवार्ड्स’ के साथसाथ जी लर्न द्वारा भी कई और अवार्ड्स मिले हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...