मैं हथेलियों पर अपना चेहरा ले कर कुहनियों के बल मेज पर झुकी रही.
‘‘कुछ लोग बाहर से भी और भीतर से भी इतने सुंदर क्यों होते हैं...और साथ में इतने अद्भुत कि हर पल उन का ही ध्यान रहता है? और इतने अपवाद क्यों?...कि या तो किताबों में मिलें या ख्वाबों में...या मिल ही जाएं तो बिछड़ जाने को ही मिलें?’’ वह बोला.
मैं उस की आंखों में उभरती तरलता को देखती रही. वह कहता रहा...
‘‘हम जब किसी से मिलते हैं तो उस मिलन की उमंग को धीरेधीरे फीका क्यों कर देते हैं? जिंदा रहते भी उसे मार क्यों देते हैं?’’
‘‘अधिक निकटता और अधिक दूरी हमें एकदूसरे को समझने नहीं देती...’’ मैं उस से एक गहरा संवाद करने के मूड में आ गई, ‘‘हमें एक ऐसा रास्ता बने रहने देना होता है, जो खत्म नहीं होता, वरना उस के खत्म होते ही हम भी खत्म हो जाते हैं और हमारा वहम टूट जाता है.’’
उस ने मेरी आंखों में देखा और कहना शुरू किया, ‘‘जिन्हें जीना आता है वे किसी रास्ते के खत्म होने से नहीं डरते, बल्कि उस के सीमांत के पार के लिए रोमांचित रहते हैं. भ्रम तब तक बना रहता है जब तक हम आगे के दृश्यों से बचना चाहते हैं...सच तो यह है कि रास्ते कभी खत्म नहीं होते...न ही भ्रम...अनदेखे सच तक जाने के लिए भ्रम ही तो बनते हैं. किश्तियों के डूबने से पता नहीं हम डरते क्यों हैं?’’
ये भी पढे़ं- मैत्री: उमंग से मिलने के बाद कैसे बदल गया मैत्री का जीवन
मैं उसे ध्यान से सुनने लगी.