सवाल
मैं 32 वर्षीय महिला हूं. पिछले दिनों मेरी नाक पर दाने हो गए थे, जो अब ठीक हो चुके हैं पर उन की जगह अब काले निशान रह गए हैं. कृपया इन निशानों को दूर करने का उपाय बताएं?

जवाब
निशानों को हटाने के लिए मेथी के पत्तों को पीस कर पैक बनाएं व नाक पर लगाएं. सूखने पर ठंडे पानी से धो लें. इस के अलावा ऐलोवेरा जैल भी प्रभावित स्थान पर लगा सकती हैं. यह भी निशानों को हलका करने में मदद करेगा.

ये भी पढ़ें...

पिंपल, ब्लैकहेड है तो टूथब्रश से करें त्वचा की देखभाल

अक्‍सर हमारी त्‍वचा को पिंपल, ब्‍लैकहेड, मुंहासे जैसी तमाम समस्‍याएं झेलनी पड़ती है. त्‍वचा संबधी इन समस्‍याओं निजात पाने के लिए हम कई प्रकार के उपाय अपनाते हैं पर उसके नतीजे हमें निराश कर देते हैं. वैसे अबसे अच्‍छा तरीका है स्‍किन को स्‍क्रब करने का. इसके लिए आप टूथब्रश का भी इस्‍तमाल कर सकती हैं और त्वचा के दाग धब्बे सहित कई समस्याओं से छुटकारा पा सकती हैं. आइए जानते हैं कि इसका इस्‍तेमाल कैसे किया जाए.

- अगर आपकी कुहनियों का रंग गाला पड़ चुका है, तो अपने टूथब्रश को उस पर हल्‍के हाथों से रगड़े. इससे त्‍वचा साफ और कोमल हो जाएगी.

- इसके अलावा टूथब्रश पर स्‍क्रबर ले कर अपनी गर्दन पर रगड़िये, जिससे वह साफ और गंदगी से मुक्‍त हो जाए.

इस बात को ध्‍यान में रखें की आपकी त्‍वचा बहुत मुलायम है इसलिए इसको स्‍क्रब करने के लिए कोई हल्‍का ब्रश चुने. आप चाहें तो अपनी त्‍वचा के लिए बेबी ब्रश चुन सकती हैं.

- जब भी आप अपनी त्‍वचा को स्‍क्रब करें तो उसके बाद उसे लोशन से मौस्‍चोराइज कर लें, क्‍योंकि त्‍वचा रुखी हो जाती है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...