हर औरत का चाहत होती है, उसके पैर हमेशा कोमल और खूबसूरत बने रहें. सर्दियों में पैर बहुत रुखे रुखे से हो जाते हैं इसलिए इनदिनों उनका खास ख्याल रखने की जरूरत होती है. आज हम आपको कुछ आसान टिप्‍स बताएंगे जिससे आप अपने पैरों को प्राकृतिक तरीके से कोमल बना सकती हैं.

कोकोनट तेल : पैरों को नम बनाने के लिये उस पर हमेशा नारियल तेल लगाना चाहिये. इसमें मौजूद प्राकृतिक तत्‍व, पैरों को नमी पहुंचाता है. नारियल तेल को नहाने के बाद और सोने से पहले लगाना चाहिये. दिन में दो बार नारियल तेल लगाने से पैर में नमी आती है और वे कोमल बनते हैं.

आलिव आयल और स्ट्राबेरी : एक कटोरे में स्ट्राबेरी को मैश करें और उसमें 2-3 बूंदे आलिव आयल की मिला कर पेस्‍ट बनाएं. इस पेस्‍ट को अपने पांव पर लगाएं और 4-5 मिनट तक के लिये मसाज करें. यह एक प्राकृतिक मौस्‍चोराइजर है, जो स्‍क्रबर के रुप में भी प्रयोग किया जा सकता है. आप चाहें तो इसमें दूध भी मिला सकती हैं.

बौडी लोशन : पैरों में तेल ग्रंथी नहीं होती इसलिये वे रूखे रहते हैं. इसलिये पैरों को मौस्‍चोराइज करने के लिये उस पर बौडी लोशन लगाएं. रुल के हिसाब से पैरों में दिन में दो बार बौडी लोशन लगाना चाहिये.

दूध : दिन में एक बार अपने पांव को दूध से जरुर मसाज दीजिये. इस मसाज को आप फ्री टाइम में कर सकती हैं क्‍योंकि अगर आप इसे 15 मिनट तक के लिये करेंगी तो यह आपको बहुत फायदा पहुंचाएगा. जब मसाज कर लें तब पैरों को किसी माइल्‍ड सोप से साफ करें और फिर उस पर बौडी लोशन लगा लें. पैरों को हमेशा साफ-सुथरा रखें और मौस्‍चोराइजर लगाने का सबसे अच्‍छा समय रात का होता है. इससे रातभर मौस्‍चोराइजर अपना काम करता है और पैरों में अच्‍छे से समा जाता है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...