आमिर खान की फिल्म 'दंगल' 25 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. दुनियाभर में मौजूद आमिर के प्रशंसक इस फिल्म को लेकर खासे उत्साहित हैं. लेकिन पाकिस्तान में मौजूद आमिर के चाहने वालों के लिए बुरी खबर है. ये फिल्म वहां रिलीज नहीं होगी.
दरअसल उड़ी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के साथ ही यहां के फिल्म जगत में उथल-पुथल मच गई है. एक तरफ भारत में पाक फिल्मी कलाकारों के काम करने पर बैन लगा. वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान के सिनेमाघरों के मालिकों और डिस्ट्रिब्यूटर्स ने भारतीय फिल्मों की स्क्रीनिंग पर वहां रोक लगा दी. डिस्ट्रिब्यूटर्स के स्पोक्सपर्सन ने एक स्टेटमेंट जारी कर यह साफ कर दिया है कि 'दंगल' पाकिस्तान में रिलीज नहीं होगी.
गौरतलब है कि पाकिस्तान में भारतीय फिल्में रिलीज न करने के फैसले के बाद से पिछले दो महीनों के दौरान वहां के सिनेमा मालिकों को करीब 150 करोड़ रूपए का नुकसान हुआ है. पिछले दिनों खबर आई कि पाकिस्तान में इंडियन फिल्मों की स्क्रीनिंग पर लगी रोक अब खत्म हो गई है और अब वहां 'दंगल' रिलीज होगी.