‘रमन राघव 2.0’ में अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीतने वाले बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी अब एक और दमदार रोल निभाने वाले हैं. यह रोल रियल लाइफ से प्रेरित है. अपनी आने वाली फिल्म में नवाज 'सुल्ताना डाकू' का रोल प्ले करेंगे. सुल्ताना उत्तर प्रदेश का फेमस डैकट रहा है. शायद वह इतिहास का अकेला ऐसा डकैत हो जिसे लोगों का भरपूर प्यार मिलता था.

इस फिल्म का नाम 'द कनफेशन ऑफ सुल्ताना डाकू' बताया जा रहा है. ब्रिटिश प्रॉडक्शन ने सुजीत सराफ की किताब से इस किरदार को लिया है. इस किताब में सुल्ताना डाकू के जीवन को दर्शाया गया है. यह आजादी के पहले के भारत में एक डकैत की पावर को बताती है. इस फिल्म को हीरज मार्फिया डायरेक्ट करेंगे.

हीरज ने बताया कि 'फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू की जाएगी. फिल्म को रियल लोकेशन्स पर शूट किया जाएगा. नवाज इस करेक्टर को प्ले करने के लिए खासे उत्साहित हैं. ब्रिटिश प्रोडक्शन के साथ सुल्ताना डाकू का रोल अदा करने पर वह अपनी खुशी जता चुके हैं.'

इस फिल्म और रोल के बारे में नवाज कहते हैं, 'आज के बच्चों के पास कहानियों में सुपर हीरो होते हैं, मेरे बचपन में सुल्ताना डाकू ही सुपर हीरो की तरह था. मैंने अपने पापा द्वारा सुनाई जाने वाली कहानियों के जरिए उन्हें जाना. गांव में सर्दियों की रात में जब मोमबत्ती और लालटेन की रोशनी में डकैत के डर से भरी कहानियां पापा सुनाते थे तो वह मेरे लिए सुपर हीरो की कहानियों की तरह ही होती थीं.'

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...