चेहरा हमारी सेहत का आइना होता है. शरीर में किसी भी तरह की परेशानी हो, उसकी झलक चेहरे पर आ जाती है. किसी व्यक्ति को क्या परेशानी है उसके चेहरे को देख कर समझा जा सकता है. इस खबर में हम आपको बताएंगे कि कैसे किसी वयक्ति के चेहरे से उसकी बीमारी का पता लगाया जा सकता है.
बालों का झड़ना:
लोगों में बालों के झड़ने की समस्या बेहद आम है. लेकिन ये ज्यादा हो तो सतर्क हो जाएं. सिर के बालों के साथ पलकें और आइब्रो भी झड़ने लगें तो इसे नजरअंदाज ना करें. जानकारों की माने तो ऐसा अत्यधिक तनाव या औटोइम्यून बीमारी के कारण होता है.
सूखे होंठ:
होंठ का सूखापन दिखाता है कि आपके शरीर में पानी की कमी है या कहें तो आपके शरीर को पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल रहा है. अगर हर मौसम में आपको खुश्क होठों की शिकायत रहती है तो डायबिटीज और हाइपोथाइरौडिज्म की भी जांच कराएं.
चेहरे का पीला पड़ना:
अगर आपके चेहरे की रंगत में बदलाव हो रहे हैं या कहें कि आपका चहरा पीला पड़ रहा है, तो ये आपके शरीर में खून की कमी का संकेत है. आपको अपनी डाइट में बदलाव करना होगा.
शरीर पर हो रहे लाल धब्बे:
शरीर के किसी हिस्से पर लाल धब्बों का पड़ना इस बात का संकेत है कि आपको पेट संबंधित बीमारी है. ऐसे में जरूरी है कि आप पेट का चेकअप कराएं.
चेहरे पर बालों का आना:
अक्सर महिलाओं में ये परेशानी देखी जाती है. उनकी ठुड्डी और होठों के उपर बाल उगने लगते हैं. ये आपके शरीर में हार्मोन्स का संतुलन बिगड़ने की वजह से होता है.