एक समय था जब सर्दी का मौसम आते ही महिलाएं स्वैटर बुनने लगती थीं. दोपहर में धूप सेंकती हुई वे बुनाई, कढ़ाई या सिलाई आदि करती रहतीं और एकदूसरे से नईनई डिजाइनें सीखती थीं. अब इसे लोगों की व्यस्तता कहें या फिर बाजार में मशीन से बने स्वैटरों, कपड़ों और सामानों की बहार, आधुनिकता के इस दौर में ये कलाएं खोती जा रही हैं. पर इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि हाथ से बने कपड़े और स्वेटर सिर्फ ठंड ही नहीं भगाते बल्कि उन के साथ भावनाओं की गर्माहट भी होती है. इसलिए इन की अहमियत कभी कम नहीं हो सकती.

कोरोना की वजह से आने वाले वक्त में सोशल डिस्टैंशिंग का चलन बना रहेगा. यही वजह है कि वर्क फ्रॉम होम और घर से चलने वाले व्यवसायों में तेजी से इजाफा हो रहा है. इस में कोई शक नहीं कि घर से सामान बनाना और उन्हें बेच कर पैसे कमाना एक बेहतर तरीका है. घर बैठे आप अपने किसी शौक, कला या जुनून को भी बिज़नेस में बदल सकते हैं. सिलाईकढ़ाई और बुनाई इसी तरह की कला है जो इस समय घर बैठे कमाई का अच्छा जरिया बन सकते हैं.

इस समय यों भी लोगों के व्यवसाय छूट रहे हैं. ऐसे में बुनाई, सिलाई और कढ़ाई कुछ ऐसे व्यवसाय हैं जिन्हें आप अब भी शुरू कर सकती हैं. इन के लिए बहुत ज्यादा पूंजी भी नहीं चाहिए. यदि आप के पास कला है तो थोड़ी पूंजी लगा कर भी आप बहुत आसानी से इस व्यवसाय को शुरू कर इसे आगे बढ़ा सकती हैं. आप छोटे से गांव में हों या बड़े शहर में, आप के हाथ में कला है तो इन व्यवसायों को बढ़ने और फलनेफूलने से कोई नहीं रोक सकता. आप इन व्यवसायों से न सिर्फ अपना रोज़गार शुरू कर सकती हैं बल्कि 10 लोगों को रोज़गार भी दे सकती हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...