क्या घर सजाने के लिए हर बार मोटी रकम खर्च करना जरूरी है? अगर हम आपसे कहें नहीं तो शायद आपको यकीन न हो लेकिन अगर आप चाहें तो अपने घर के पुराने और बेकार सामान से भी घर को नया लुक दे सकती हैं.
घर में प्लास्टिक की बोतलों से लेकर मैगजीन तक का सामान किसी न किसी काम में दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है. बढ़ती महंगाई में हर बार कुछ नया खरीद पाना संभव नहीं है. ऐसे में ये उपाय आपके लिए बहुत कारगर साबित हो सकते हैं.
इसके लिए सबसे पहले घर में अच्छी तरह नजर दौड़ाएं ताकि आपको ये पता चल जाए कि आपके घर में ऐसी कौन-कौन सी चीजें हैं जिनका इस्तेमाल आप कर सकती हैं.
पुरानी कांच की बोतलें
पुरानी कांच की बोतलों को हम अक्सर फेंक देते हैं. पर आप चाहें तो इनका इस्तेमाल घर सजाने के लिए कर सकते हैं. पुराने पड़े ऊन और फेवीकोल की सहायता से आप इन बोतलों को नया रूप दे सकती हैं और इनका इस्तेमाल फ्लावर पौट की तरह कर सकती हैं.
पुराने बैग
पुराने हो चुके बैग फेंके नहीं बल्कि इन्हें नया लुक देकर अपनी मनपसंद फोटो लगाकर दीवार पर सजाएं. आप चाहें तो इसे डेकोरेट करने के लिए आर्टिफिशियल फूलों का इस्तेमाल भी कर सकती हैं. आप चाहें तो ढेर सारे बैग लेकर इनकी मदद से वर्टिकल गार्डन भी तैयार कर सकती हैं.
संतरे के छिलके
आप संतरे के छिलके को मोमबत्ती स्टैंड की तरह प्रयोग कर सकती है. थोड़ा सा संतरा ऊपर से काट ले और अंदर से सारा गुदा निकल ले. इसे डिजाइन से काट कर आप इसमें मोमबत्ती रख सकती है.