आमतौर पर आप विदेश यात्रा या देश में ही पर्वतीय पर्यटन स्थलों की सैर करने के लिए हवाई यात्रा करना चाहती हैं. और ऐसे में आप हवाई यात्रा करने के दौरान अन्य सामानों के साथ कुछ ऐसी चीजें भी रख सकती हैं, जिससे आप तनावमुक्त होकर सुकून के साथ विमान यात्रा कर सकें. तो आइए बताते हैं कुछ जरूरी टिप्स आपकी सुखद यात्रा के लिए.
हवाई यात्रा के लिए जरूरी टिप्स
- हाइजीनिक वाइप्स जरूर रखें. सार्वजनिक शौचालय अक्सर गंदे होते हैं और उनकी सीट पर हानिकारक बैक्टीरिया मौजूद हो सकते हैं, इसलिए आप अपने साथ वाइप्स के अलावा टौयलेट सीट स्प्रे और हाथ साफ करने के लिए सैनिटाइजर भी जरूर रखें.
- आई मास्क और ईयर प्लग जरूर रखें. लंबी अवधि की उड़ान के दौरान पत्रिका और किताबें अपने साथ ले जा सकती हैं, इससे आपकी बोरियत भी दूर होगी और कुछ लाभप्रद जानकारियां भी मिल जाएंगी. इन्हें पहले से ही खरीद कर रख लें, क्योंकि हवाई अड्डे पर ये महंगे दामों में मिलती हैं.
- मधुर संगीत से मन को सुकून को मिलता है. अगर फ्लाइट आने में देरी हो, मनोरंजन का कोई और साधन उपलब्ध न हो या आपकी बगल वाली सीट पर कोई बातूनी यात्री बैठा हो तो ऐसे में अपना हेडफोन लगाकर पंसदीदा गाने सुनिए और संगीत की दुनिया में खो जाइए.
- अपने साथ ट्रेवल पिलो यानी यात्रा के अनुकूल तकिया ले जाएं. खासकर वे यात्री जिन्हें गर्दन में तकलीफ रहती है, वे इसे अपने साथ जरूर रखें.